menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par Release Date: 'सितारे जमीन पर' का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी आमिर खान की फिल्म

आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. रिलीज डेट के साथ ही मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par Release Date
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par Release Date: आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शंस ने आखिरकार अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है. जी हां यह फिल्म पहले क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह जून के महीने में रिलीज होगी. इसके साथ ही निर्माताओं ने पुष्टि की है कि 2007 में आई इस फिल्म के सीक्वल से 10 नए कलाकार भी लॉन्च हो रहे है.

'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

साल 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर की अगली कड़ी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज़ होगी. निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन दिया है- 'प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाने वाली फिल्म... 'सितारे जमीन पर' सबका अपना अपना नॉर्मल, 20 जून को सिर्फ सिनेमाघरों में.' यह ध्यान रखना जरूरी है कि आमिर खान और दर्शील सफारी के साथ फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में हैं.

'सितारे जमीन पर' से होंगे 10 नए कलाकार लॉन्च

पोस्टर में सुपरस्टार के साथ 10 नए कलाकार भी शामिल हैं. जिनमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करते नजर आएंगे.

'सितारे जमीन पर' के बारे में

बता दें कि फिल्म 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जो शुभ मंगल सावधान के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और 'तारे जमीन पर' की तरह ही इस बार भी इस फिल्म का संगीत शंकर-ईसान-लॉय ने दिया है. पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है और यह फिल्म इस साल 20 जून को रिलीज़ होगी.