menu-icon
India Daily

Amitabh Bachchan: फिर 'एंग्री मैन' बने अमिताभ बच्चन, देखें कैसे पापाराजी को दिखाया अपना पुराना रूप

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन, जो अपनी सौम्य और शालीन छवि के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक दुर्लभ घटना में पापाराजी पर भड़कते नजर आए. मुंबई में अपने आलीशान बंगले 'जलसा' के बाहर एक फोटोग्राफर के वीडियो रिकॉर्ड किए जाने पर बिग बी ने गुस्सा जाहिर किया और उसे रिकॉर्डिंग बंद करने की सख्त हिदायत दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Amitabh Bachchan Video
Courtesy: Social Media

Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन, जो अपनी सौम्य और शालीन छवि के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक दुर्लभ घटना में पापाराजी पर भड़कते नजर आए. मुंबई में अपने आलीशान बंगले 'जलसा' के बाहर एक फोटोग्राफर के वीडियो रिकॉर्ड किए जाने पर बिग बी ने गुस्सा जाहिर किया और उसे रिकॉर्डिंग बंद करने की सख्त हिदायत दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने खास सफेद कुर्ते-पायजामे और कंधे पर ऑफ-व्हाइट शॉल ओढ़े हुए घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही उनकी नजर पापाराजी पर पड़ी, जो उनकी रिकॉर्डिंग कर रहा था, बिग बी तुरंत नाराज हो गए. 

पापाराजी पर बिग बी ने निकाला गुस्सा

वे फोटोग्राफर की ओर कुछ कदम बढ़े और गुस्से में बोले, 'अरे, वीडियो मत निकालो, बंद करो!' उनका यह रिएक्शन उनके फैंस के लिए हैरान करने वाली थी, क्योंकि अमिताभ आमतौर पर मीडिया और फैंस के साथ बेहद विनम्र व्यवहार करते हैं. वीडियो की सटीक तारीख और समय की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

Amitabh Bachchan Video
Amitabh Bachchan Video Social Media

अमिताभ बच्चन अपनी रविवारीय परंपरा के लिए भी मशहूर हैं, जिसमें वे हर रविवार को अपने बंगले के बाहर रैंप पर चढ़कर फैंस का अभिवादन करते हैं. इस रविवार को भी उन्होंने इस परंपरा को निभाया और फैंस का हाथ जोड़कर गर्मजोशी से स्वागत किया. 

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अपनी हालिया रिलीज 'कल्कि 2898 ईस्वी' के पहले भाग में अश्वत्थामा की दमदार रोल के लिए तारीफ बटोर रहे हैं. इस महाभारत आधारित साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे भी हैं. अब फैंस इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

इसके अलावा, बिग बी रणबीर कपूर अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र' की दूसरी कड़ी में भी नजर आएंगे, हालांकि इसकी शूटिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. उनकी एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना 'सेक्शन 84' है, जिसमें निमरत कौर, डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार उनके साथ स्क्रीन साझा करेंगे.