menu-icon
India Daily

Monsoon alert app: मानसून में आपकी जान बचा सकता है मोबाइल! बारिश से पहले ऑन कर लें ये सेटिंग्स

आज मोबाइल सिर्फ बात करने का जरिया नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने का हथियार बन चुका है बस आपको उसकी पावर को समझना होगा. मानसून से पहले इन जरूरी सेटिंग्स को ऑन करें और खुद को व अपनों को सुरक्षित रखें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Monsoon alert app
Courtesy: Pinterest

मानसून आते ही मौसम खुशनुमा हो जाता है, लेकिन इसके साथ खतरे भी आ जाते हैं। तेज़ बारिश, बिजली गिरना, जलभराव और अचानक आई बाढ़ जैसे हालात लोगों की जान पर बन आते हैं. ऐसे में अगर आप थोड़ा सतर्क रहें और अपने मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करें, तो वक्त रहते खतरे से बच सकते हैं. बहुत से लोग सोचते हैं कि फोन सिर्फ कॉल या चैट के काम आता है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज के स्मार्टफोन्स आपकी जान भी बचा सकते हैं. 

बस आपको कुछ जरूरी ऐप्स और सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानें वो कौन-सी बातें हैं जो बारिश से पहले आपके फोन में होनी ही चाहिए.

Damini App से मिलेगी बिजली गिरने की चेतावनी

  1. अगर आप खेतों में काम करते हैं या खुले में ज्यादा रहते हैं, तो Damini Lightning Alert App आपके लिए बहुत फायदेमंद है.
  2. ये ऐप आपको 20-30 मिनट पहले ही अलर्ट भेज देता है कि आपके एरिया में बिजली गिरने वाली है या नहीं.
  3. इसमें लाइव मैप भी होता है जिससे आप आस-पास के इलाकों की स्थिति देख सकते हैं.
  4. इसे भारत सरकार ने खासतौर पर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के लिए तैयार किया है.

Google Alert और SOS सेटिंग्स भी करें एक्टिवेट

  • Google के पास एक खास फीचर होता है जो आपके इलाके में बाढ़, तूफान या भारी बारिश के बारे में पहले ही नोटिफिकेशन भेज देता है.
  • इसके लिए लोकेशन ऑन रखें और Emergency Alerts सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन ऑन कर दें.
  • Android फोन में SOS Alert फीचर होता है जिससे आप इमरजेंसी में अपने परिवार या दोस्तों को एक ही बार में लोकेशन और मदद की जानकारी भेज सकते हैं.
  • iPhone यूजर्स भी ‘Emergency SOS’ सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टिव कर सकते हैं.

बैटरी और नेटवर्क का रखें ध्यान

  • बारिश के मौसम में लाइट जाना और नेटवर्क फेल होना आम बात है.
  • फोन को हमेशा फुल चार्ज रखें और एक पावर बैंक साथ रखें.
  • ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड करके रखें ताकि नेटवर्क न होने पर भी रास्ता मिल सके.
  • जरूरत हो तो FM रेडियो ऑन करें, जिससे जरूरी सरकारी अलर्ट सुने जा सकें.

स्मार्टफोन सेफ्टी का स्मार्ट तरीका है

आज मोबाइल सिर्फ बात करने का जरिया नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने का हथियार बन चुका है बस आपको उसकी पावर को समझना होगा. मानसून से पहले इन जरूरी सेटिंग्स को ऑन करें और खुद को व अपनों को सुरक्षित रखें.