menu-icon
India Daily

राघव जुयाल के बाद इस 'आउटसाइडर' के लिए दरवाजे खोलेंगे करण जौहर, इस फिल्म से करवाने वाले हैं डेव्यू

डिजिटल स्टार भुवन बाम ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू की घोषणा की है. उनके पहले प्रोजेक्ट के बारे में जानते ही राजकुमार राव और करण जौहर ने अपना रिएक्शन शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bhuvan Bam Bollywood Debut- India Daily
Courtesy: Instagram (@bhuvan.bam22)

मुंबई: डिजिटल सनसनी और एक्टर भुवन बाम ने आधिकारिक रूप से करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा की है. यह खबर उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मा के साथ अपने हस्ताक्षरित समझौते की तस्वीर साझा कर के दी. यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मुकाम है.

भुवन बाम ने इस मौके पर अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि उनके सपने सच हुए और उनके समर्थकों के बिना यह संभव नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आशीर्वाद की हमेशा जरूरत है.

राजकुमार राव ने दी एक्टर को बधाई

एक्टर राजकुमार राव ने भुवन बाम को बधाई देते हुए कहा, 'बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई. अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है.' उनके इस संदेश ने फैंस में उत्साह और बढ़ा दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवन बाम वामिका गब्बी के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का नाम 'कुकू की कुंडली' बताया जा रहा है. इसे धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा और शरण शर्मा डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के बॉलीवुड में कदम रखने का प्रतीक है. भुवन के विशाल ऑनलाइन फॉलोअर्स और वामिका के साथ उनकी जोड़ी ने पहले ही दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है.

करण जौहर का अनजाने में खुलासा

दिलचस्प बात यह है कि करण जौहर ने भुवन बाम के बॉलीवुड डेब्यू का खुलासा एक लाइव सेशन में अनजाने में कर दिया था. उन्होंने कहा कि भुवन बाम अब उनके लिए मुख्य एक्टर के रूप में फिल्म कर रहे हैं.

इसके बाद करण जौहर ने माफी मांगी और कहा कि यह एक बड़ा राज था और इसे अनजाने में फैंस के सामने खोल दिया. उन्होंने कहा कि यह उनकी बड़ी गलती थी और अब वह कुछ नहीं कह सकते.

भुवन बाम का डिजिटल सफर

भुवन बाम ने अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' से लोकप्रियता हासिल की. उनके चैनल ने उन्हें भारत और उसके बाहर काफी फेम दिलाया है. इसके बाद उन्होंने ताजा खबर जैसी वेब सीरीज में काम किया, जिससे उनकी कहानी कहने और अभिनय की प्रतिभा सामने आई.

अब धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनका बॉलीवुड में कदम रखना उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है. यह कदम डिजिटल क्रिएटर्स के मुख्यधारा के सिनेमा में बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाता है.