मुंबई: दिग्गज एक्टर सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर फिल्मेकार अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सतीश शाह ने पांच दशकों से ज्यादा हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.
उनकी एक्टिंग इतनी रियलिस्टिक थी कि उनके साथ काम करने वाले कलाकार शूटिंग के दौरान हंसी रोक नहीं पाते थे. सतीश की कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा बना दिया.
सतीश शाह ने अपने करियर के एक यादगार किस्से को अपने एक इंटरव्यू में साझा किया था. यह किस्सा फिल्म मैं हूं ना के दौरान हुआ था. फिल्म के डायरेक्टर फराह खान ने उन्हें दो किरदार ऑफर किए थे. पहला था कॉलेज के प्रिंसिपल का और दूसरा था एक प्रोफेसर का जो बात करते समय थूक फेंकता था. सतीश ने दूसरा किरदार चुना क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनके कॉमिक अंदाज से मेल खाएगा.
फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही पहली टेक में ही सतीश ने डायलॉग बोला, 'क्लास, अटेंशन' और थूकने का सीन किया. यह देखकर सेट पर मौजूद शाहरुख खान, सुष्मिता सेन और बाकी कलाकार हंस पड़े. सतीश को लगा कि शॉट गलत हो गया है और वे परेशान हो गए.
यह सिलसिला आठ टेक तक चलता रहा. हर टेक में सतीश की एक्टिंग इतनी रियलिस्टिक थी कि कलाकारों की हंसी नहीं रुक रही थी. सतीश ने डायरेक्टर फराह खान से शिकायत की और कहा कि अगर यही चलता रहा तो वे फिल्म छोड़ देंगे.
जब सतीश शाह सेट छोड़ने की बात कह रहे थे, शाहरुख खान ने बीच में आकर कहा, 'सर, रुकिए. समस्या यह है कि आपकी एक्टिंग इतनी रियल है कि हम हंसी रोक नहीं पा रहे, लेकिन सीन पूरा करना है.' इसके बाद टीम ने फैसला किया कि सतीश के शॉट्स अलग शूट किए जाएं और बाकी कलाकारों के शॉट्स अलग.
फिल्म के एडिटिंग में यह सीन पूरी तरह परफेक्ट दिखाई दिया. दर्शकों ने इसे देख कर खूब हंसी की. सतीश शाह का यह किरदार आज भी लोगों द्वारा नकल किए जाने लायक है.