menu-icon
India Daily

'चलो कोई स्टारकिड तो देश में पढ़ रहा..' अमिताभ की नातिन नव्या नंदा ने लिया IIM में एडमिशन तो यूजर्स ने की जमकर तारीफ

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही बाकी स्टारकिड की तरह फिल्मों में नहीं आई हैं लेकिन फिर भी वह अक्सर लाइमलाइट में बनीं रहती हैं. अभी हाल ही में नव्या ने अपनी कुछ फोटो शेयर की है जिसको देखने के बाद हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है. तो चलिए जानते हैं क्यों?

auth-image
Edited By: India Daily Live
NAVYA
Courtesy: Instagram

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की इस वक्त काफी तारीफ हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है जिसको देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफों का पुल बांध रहा है. तो अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस फोटो में ऐसा क्या खास है? तो हम आपको बता दें कि नव्या ने कई बार बताया है कि वह एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती है लेकिन वह खुद एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं. उनका सपना है कि वो बिजनेस या आन्त्रप्रेन्योर बनें. अब नव्या का ये सपना जल्द पूरा भी होने वाला है क्योंकि उन्होंने देश के जाने-माने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एडमिशन ले लिया है.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली नातिन नव्या का यहां एडमिशन लेने का सपना था जो अब पूरा हो गया. Navya ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे ही कैंपस की तस्वीरें शेयर कीं, यूजर्स ने भी उनकी खूब तारीफ की. यूजर्स ने कहा कि ये अच्छी बात है कि आप देश में ही पढ़ रही हैं. वहीं कुछ लोगों ने नव्या नवेली से इस कोर्स के बारे में पूछा कि ये कौन सा कोर्स है?

नव्या नवेली ने किया पोस्ट शेयर

नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सपने सच होते हैं.' कैप्शन से साफ पता चलता है कि नव्या ने यहां एडमिशन लेने का ख्वाब देखा था. नव्या नंदा ने अपनी इस पोस्ट में ये भी बताया कि वो अगले दो साल यानी 2026 तक यहीं पढ़ाई करेंगी. नव्या ने लिखा- 'अगले 2 साल... बेस्ट लोगों और फैकल्टी के साथ.'

नव्या अपने इस पोस्ट में फैकल्टी की ड्रेस पहने हुए हैं. आपको बता दें कि नव्या 'ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (BPGP) की लेर रही हैं जो कि 2026 तक चलने वाली है. नव्या की इस पोस्ट पर करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, जोया अख्तर ने भी रिएक्ट किया है.