Amitabh Bachchan Blog: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का अपने फैंस के प्रति प्यार और सम्मान जगजाहिर है. हाल ही में भारी बारिश के बीच उनके बंगले 'जलसा' के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी, जो उनसे मिलने की आस में घंटों इंतजार करती रही. इस नजारे ने बिग बी का दिल छू लिया और उन्होंने अपने ताजा ब्लॉग में इन फैंस के लिए अपना प्यार दिखाया. अमिताभ ने लिखा 'मैं नतमस्तक हूं, आपका प्यार मेरे लिए अनमोल है.'
भारी बारिश में भी बिग बी से मिलने पहुंचे फैंस
16 जून 2025 को मुंबई में मूसलाधार बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया, लेकिन फैंस का जुनून कम नहीं हुआ. हर रविवार की तरह इस बार भी 'जलसा' के बाहर सैकड़ों प्रशंसक जमा हुए. कुछ फैंस दूर-दराज से आए थे, तो कुछ छाते और रेनकोट में भीगते हुए बिग बी की एक झलक पाने को बेताब थे. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि बारिश के बावजूद फैंस का उत्साह देखकर वह अभिभूत हो गए. उन्होंने लिखा, 'आपके इस समर्पण ने मुझे फिर सिखाया कि सच्चा प्यार मौसम नहीं देखता.'
83 साल की उम्र में भी अमिताभ का स्टारडम बरकरार है. वह नियमित रूप से रविवार को अपने बंगले के बाहर फैंस से मिलते हैं, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और ऑटोग्राफ देते हैं. इस बार बारिश के कारण उन्होंने फैंस से घर रहने की अपील की थी, लेकिन प्रशंसकों ने उनकी एक न सुनी. एक फैन ने बताया, 'बिग बी से मिलना मेरे लिए सपने जैसा है. बारिश क्या, तूफान भी मुझे रोक नहीं सकता.'
'आपका स्वास्थ्य मेरे लिए सबसे जरूरी है'
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में फैंस को सावधान रहने की सलाह भी दी. उन्होंने लिखा, 'आपका स्वास्थ्य मेरे लिए सबसे जरूरी है. कृपया बारिश में सावधानी बरतें.' सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके इस ब्लॉग की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'आपका फैंस के लिए इतना प्यार ही आपको सबसे खास बनाता है.' वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. उनकी यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी. बिग बी का यह अंदाज और फैंस से उनका रिश्ता साबित करता है कि वह सिर्फ स्क्रीन के नहीं, बल्कि दिलों के भी बादशाह हैं.