Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी की तैयारी में है. हालांकि इस शो की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इसके पहले सीजन में मिहिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमर उपाध्याय ने इसकी चर्चा शुरू कर दी है. हाल ही में एक साक्षात्कार में अमर ने अपनी को-स्टार और तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी के साथ मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि यह पुनर्मिलन इतना खास था कि लगा जैसे समय ने ठहरकर उन्हें पुराने दिनों में वापस ले लिया हो.
सालों बाद मिलने पर कैसा था 'मिहिर' और 'तुलसी' का रिएक्शन?
अमर ने कहा, 'जब मैं एकता कपूर के घर स्मृति से मिला, तो ऐसा लगा जैसे हमने कल ही शूटिंग की हो. हम वैसे ही थे, जैसे पहले थे.' 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 2000 से 2008 तक टीवी पर राज किया था. इस शो ने तुलसी और मिहिर की जोड़ी को घर-घर में मशहूर कर दिया था. फैंस आज भी उनके किरदारों को याद करते हैं. अमर ने बताया कि स्मृति के साथ उनकी बातचीत में पुरानी यादें ताजा हो गईं और दोनों ने शो के सुनहरे दिनों को याद किया.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की खबरें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं. एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स इस शो को नए अंदाज में लाने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक यह सीजन पुरानी कहानी को नई पीढ़ी के साथ जोड़ेगा, जिसमें आधुनिक ट्विस्ट होंगे. अमर ने कहा, 'फैंस का प्यार आज भी वैसा ही है. अगर सीजन 2 आता है, तो हम उसे पहले से भी बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.' हालांकि स्मृति ईरानी के इस शो में अभिनय करने की संभावना कम है, क्योंकि वह अब राजनीति में एक्टिव हैं. फिर भी फैंस उनकी और अमर की जोड़ी को फिर से देखने को बेताब हैं.
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर फैंस ने अमर के इस बयान पर उत्साह जताया. एक यूजर ने लिखा, 'मिहिर और तुलसी की जोड़ी फिर से देखने को मिले, बस यही ख्वाहिश है.' यह शो 2025 के अंत तक स्टार प्लस पर प्रसारित होने की उम्मीद है. अमर की यह बातचीत फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं, जो इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.