menu-icon
India Daily
share--v1

'पुष्पा 2' के लिए कोई फीस नहीं लेंगे अल्लू अर्जुन, फिर भी ऐसे करेंगे छप्परफाड़ कमाई

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिये थे. अब इस फिल्म के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
'पुष्पा 2' के लिए कोई फीस नहीं लेंगे अल्लू अर्जुन, फिर भी ऐसे करेंगे छप्परफाड़ कमाई

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिये थे. अब इस फिल्म के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की झलक भी दिखा चुके हैं, जिससे अल्लू अर्जुन के फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है. पुष्पा की कामयाबी ने अल्लू अर्जुन को हिंदी बेल्ट में भी लोकप्रिय बना दिया था.

खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के लिए  कोई फीस नहीं लेंगे. आप सोच रहे होंगे तो क्या अल्लू इस बिग बजट और संभावित बड़ी कमाई करने वाली इस फिल्म को फ्री में करने जा रहे हैं? जी नहीं, दरअसल अल्लू ने फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेने का फैसला किया है. यानी फिल्म जितना कमाएगी, उसमें अल्लू अर्जुन की हिस्सेदारी होगी.

कितनी हिस्सेदारी लेंगे पुष्पा राज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन फिल्म की कुल कमाई का 33 प्रतिशत लेंगे. इस कमाई में सिनेमाघरों में होने वाली कमाई के साथ, डिजिटल और सैटेलाइट अधिकारों से होने वाली कमाई भी शामिल है. पुष्पा की सफलता के बाद प्रोड्यूसर फिल्म के सीक्वल की सफलता को लेकर भी आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

विदेशों में भी अच्छी कमाई की उम्मीद 

फिल्म के निर्माताओं को भारत ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म से तगड़ी कमाई की उम्मीद है. खबरों की मानें तो फिल्म के निर्माताओं ने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स से पुष्पा के लिए करीब 100 करोड़ की रकम मांगी थी. जानकारों को ओटीटी से भी इस फिल्म के मोटी कमाई की उम्मीद है.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

पुष्पा 2 अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील, प्रकाश राज और जगपति बाबू नजर आएंगे.

बता दें कि पुष्पा 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.  फिल्म का बजट 170 करोड़ था मगर इस फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: The Archies: शाहरुख की बेटी सुहाना संग अमिताभ के नाती अगस्त्य ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख नेटिजन्स बोले- Annual Function लग रहा..