मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग की शुरुआत आज से होने वाली है. पहली की तरह दूसरी और भी शानदार होने वाली है. अब इस 5 स्टार और आलीशान क्रूज़ पर अनंत और राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग होने वाली है.
अंबानी के इस फंक्शन में पहुंचने के लिए सितारे मुंबई से रवाना हो चुके हैं जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान, रणवीर सिंह और एमएस धोनी का नाम शामिल है. इस क्रूज पर लगभग 800 मेहमान शामिल होने वाले हैं.
पहले खबरें थी कि ये फंक्शन 28 मई से शुरू होने वाले थे लेकिन अब यह 29 मई से लेकर 1 जून तक चलने वाला है. पहले दिन मेहमानों के लिए वेलकम लंच और स्टारी नाइट पार्टी रखी गई है.
इसके बाद दूसरे दिन गेस्ट के लिए रोम सिटी का टूर प्लान किया गया है जिसमें क्रूज में ही डिनर पार्टी रखी गई है. इसके बाद मेहमानों को तीसरे दिन कान्स ले जाया जाएगा.
वहीं चौथे दिन सारे मेहमानों को इटली के पोर्टोफिनो की शैर कराई जाएगी. अब ऐसे में हर किसी को इनकी प्री-वेडिंग का काफी इंतजार है.
पहले दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. ये फंक्शन पार्लेमो में होने वाला है जिसमें स्टारी नाइट पार्टी शाम 6:30 बजे से शुरू होगी. यहां कई सितारे दिखने वाले हैं.
दूसरे दिन फंक्शन सुबह 11 से शाम 7 बजे तक होगा. ये फंक्शन रोम में होने वाला है. ये फंक्शन भी क्रूज में ही होने वाला है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!