नई दिल्ली: बीते दिन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने शो 'द ब्राइडल कॉउचर' को होस्ट किया, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दुल्हन बनकर रैंप वॉक करती नजर आईं. इस खास इवेंट में रणवीर भी उनके साथ शोस्टॉपर बने थे. शो में जहां रणवीर व्हाइट शेरवानी में नजर आए. वहीं आलिया ब्लैक और सिल्वर लहंगा, डीप नेक ब्लाउज और सिर पर दुपट्टा पहने हुए दिखाई दी.
वायरल क्लिप
आलिया की रैंप वॉक पर रिएक्शन
आपको बता दें, रैंप पर चलते हुए आलिया ने फोटोग्राफर्स को अलग-अलग पोज और एक्सप्रेशन दिए, जिसकी चर्चा हो रही है. एक तरफ लोग उनकी भरभरकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस की वॉक के लिए लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'अच्छे से चलने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक्टर्स एक्टिंग के लिए होते हैं, रैंप वॉक के लिए नहीं.'
एक अन्य ने कहा,,'उन्हें और अधिक रिहर्सल करनी चाहिए थी, लेकिन मैं समझ गया, वे प्रचार और अन्य चीजों में बहुत व्यस्त हैं.'