'क्या आप कभी पाकिस्तान जाएंगी?', इस सवाल पर आलिया भट्ट ने दिया ऐसा जवाब की नाराज हो गए फैंस
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक पाकिस्तानी फैन के पाकिस्तान जाने से जुड़े सवाल पर आलिया भट्ट ने डिप्लोमैटिक जवाब दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मिले जुले रिएक्शन सामने आ रही हैं.
मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. इस इंटरनेशनल इवेंट में उन्हें Golden Globes Horizon Award से सम्मानित किया गया. इवेंट के दौरान आलिया ने न सिर्फ अपनी उपस्थिति से बल्कि अपने स्पीच और बातचीत से भी सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने फैंस के साथ कुछ खूबसूरत झलकियां भी साझा कीं.
इसी इवेंट के बीच एक पाकिस्तानी फैन ने आलिया भट्ट से अचानक सवाल पूछ लिया कि क्या वह कभी पाकिस्तान जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने इस पर सीधा हां या ना में जवाब देने के बजाय कूटनीतिक जवाब दिया. आलिया ने कहा कि वह उस हर जगह जाएंगी जहां उनका काम उन्हें लेकर जाएगा. उन्होंने सवाल को टालते हुए यह साफ किया कि उनका फैसला काम के आधार पर तय होगा.
सोशल मीडिया पर आलिया के जवाब पर रिएक्शन
आलिया के इस जवाब ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से खराब रिश्तों और चल रहे तनाव के बीच लोगों ने इस सवाल को काफी संवेदनशील माना. कुछ लोगों ने आलिया की परिपक्वता और शांति से दिए गए जवाब की तारीफ की. उनका कहना था कि उन्होंने एक स्टार की तरह मिले जुले रिएक्शन मिले और अनावश्यक विवाद से खुद को दूर रखा.
वहीं कुछ लोग उनके जवाब से नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि यह समय डिप्लोमैटिक जवाब देने का नहीं था और उन्हें साफ तौर से अपनी राय रखनी चाहिए थी.
आलिया ने अपनी सोच में आए बदलाव पर की बात
फेस्टिवल में बातचीत के दौरान आलिया ने बताया कि कैसे 20 की उम्र के बाद उनके काम और जीवन को देखने का नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि जब वह यंग थीं, तब वह बेहद उत्साही थीं और हर जगह दौड़ती भागती थीं. उन्होंने कहा कि अब वह ज्यादा शांति और समझदारी से चीजों को संभालती हैं. पीछे मुड़कर देखते हुए उन्होंने बताया कि 17 और 18 की उम्र में वह बहुत मेहनत करती थीं और हर अवसर का पीछा करती थीं, जो उस उम्र में स्वाभाविक है.
आलिया भट्ट का यह जवाब एक बार फिर इस बहस को जीवंत कर देता है कि भारतीय सितारों को ऐसे संवेदनशील सवालों पर क्या स्टैंड लेना चाहिए. जबकि कुछ लोग उनके पेशेवर अंदाज की सराहना करते हैं, वहीं कुछ उनकी स्पष्टता पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल यह साफ है कि आलिया भट्ट का यह छोटा सा जवाब सोशल मीडिया पर बड़ी बहस का कारण बन गया है और लोग अपनी अपनी राय रखते हुए चर्चा को और गर्म कर रहे हैं.
और पढ़ें
- Akhanda 2 X Review: किसी ने कहा 'मास ब्लॉकबस्टर' तो कोई बोला 'बेकार मूवी', 'अखंडा 2' देख ऐसे दिए लोगों ने रिएक्शन
- Akhanda 2 Review: कमाल के डायलॉग, धांसू एक्शन…'धुरंधर' को पछाड़ने आ गई है 'अखंडा-2'; पढ़े रिव्यू
- पाकिस्तान का सच नहीं बर्दाश्त कर पाए ये देश, रणवीर सिंह की धुरंधर देख खौला खून, लगा दिया बैन