menu-icon
India Daily

Akhanda 2 X Review: किसी ने कहा 'मास ब्लॉकबस्टर' तो कोई बोला 'बेकार मूवी', 'अखंडा 2' देख ऐसे दिए लोगों ने रिएक्शन

अखंडा 2 रिलीज होते ही X यानी ट्विटर पर दर्शकों के रिएक्शन का सैलाब उमड़ पड़ा. फिल्म को कहीं मास ब्लॉकबस्टर बताया गया तो कहीं इसे गैर जरूरी और कमजोर सीक्वल कहा गया. बालकृष्ण की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई, लेकिन नरेशन और कहानी पर लोगों की मिली जुली राय सामने आई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akhanda 2 X Review -India Daily
Courtesy: Social Media

नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' थांडवम 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हो गई है. यह 2021 की ब्लॉकबस्टर अखंडा का सीक्वल है, इसलिए फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह था. रिलीज के कुछ ही घंटों बाद दर्शकों ने X यानी ट्विटर पर अपने रिव्यू साझा करना शुरू कर दिया और जैसा अनुमान था, रिएक्शन बेहद अलग अलग हैं. फिल्म देखने के बाद कई फैंस ने इसे दमदार और पूरी तरह एनर्जेटिक बताया. एक यूजर ने लिखा कि फिल्म दिलचस्प है और शानदार सीन से भरी हुई है. उनकी पोस्ट में लिखा था कि बलैया की परफॉर्मेंस के लिए कोई शब्द नहीं है और एक्शन और क्लाइमेक्स दोनों ज़बरदस्त हैं. थमन के संगीत और बैकग्राउंड स्कोर को भी खूब सराहा गया.

फैंस के अनुसार मास एक्शन, डायलॉग और बालकृष्ण की स्क्रीन प्रेजेंस देखकर थिएटर में गूंजती दहाड़ महसूस होती है. कई लोगों ने इसे बोयापति की स्टाइल वाली शुद्ध मास एंटरटेनर बताया.

कुछ दर्शकों ने कहा इसे गैर जरूरी सीक्वल

दूसरी ओर कई यूजर्स इससे निराश भी दिखे. एक यूजर ने इसे गैर जरूरी सीक्वल बताया जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. उनका कहना था कि फिल्म एक सेंसिटिव और बड़े विषय पर आधारित है जिसे और बेहतर बनाया जा सकता था.

कुछ लोगों ने यह भी कहा कि फिल्म का नरेशन इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है. कहानी न तो भावनात्मक रूप से जुड़ती है और न ही बोयापति की पहचान बन चुका उभार दिखा पाती है. एक नेटिजन ने इसे बेकार मूवी बताते हुए कहा कि इसका दूसरा पार्ट न बनाना ही ठीक होता.

कई भाषाओं में रिलीज हुई अखंडा 2 

फिल्म मूल रूप से एक तेलुगु फिल्म है. लेकिन इसे हिंदी सहित कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है, ताकि इसकी पहुंच बढ़ाई जा सके. फिल्म का हिंदी वर्शन खास चर्चा में है और इसे धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलेगी.

पहली फिल्म अखंडा ने 21.20 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अखंडा 2 क्या अपने प्रीक्वल के आंकड़े को पार कर पाएगी. तेलुगु बेल्ट में फिल्म की ओपनिंग मजबूत रहने की उम्मीद है, लेकिन हिंदी वर्शन को मल्टीप्लेक्स सर्किट में मुकाबला झेलना पड़ सकता है. धुरंधर के चलते फिल्म की शुरुआत कुछ प्रभावित हो सकती है.