menu-icon
India Daily

Alia Bhatt in Cannes 2025: क्या कान्स में शामिल होंगी आलिया भट्ट? पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा हिंट, फैंस हैरान!

Alia Bhatt in Cannes 2025: आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि भारत-पाक तनाव के कारण आलिया ने कान्स में भाग लेने का इरादा रद्द कर दिया है.लेकिन मिड डे ने साफ किया कि यह खबर गलत है.आलिया फ्रेंच रिवेरा में 13 मई, 2025 से शुरू हुए इस समारोह में शामिल होंगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt in Cannes 2025
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt in Cannes 2025: हिंदी सिनेमा की चमकती सितारा आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. लोरियल पेरिस की ग्लोबल राजदूत के रूप में, आलिया इस समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि भारत-पाक तनाव के कारण आलिया ने कान्स में भाग लेने का इरादा रद्द कर दिया है.लेकिन मिड डे ने साफ किया कि यह खबर गलत है.आलिया फ्रेंच रिवेरा में 13 मई, 2025 से शुरू हुए इस समारोह में शामिल होंगी.

आलिया इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं. सूत्रों के अनुसार, आलिया कुछ इमोशनल सीन की शूटिंग पूरी करने के बाद ही कान्स के लिए रवाना होंगी. एक सूत्र ने बताया, 'आलिया एक प्रमुख सौंदर्य ब्रांड की राजदूत हैं .शूटिंग का यह चरण खत्म होने के बाद वह कान्स के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी.'

कान्स डेब्यू पर आलिया का उत्साह

आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर कान्स 2025 में डेब्यू की पुष्टि करते हुए उत्साह जताया था.उन्होंने लिखा, 'पहली बार हमेशा खास होती है.मैं इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. यह सिनेमा और आत्म-अभिव्यक्ति का अनूठा उत्सव है.' आलिया ने इस साल के थीम ‘लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन’ की सराहना की और कहा कि उनके लिए सुंदरता का मतलब आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का जश्न है.उन्होंने लोरियल पेरिस जैसे ब्रांड का हिस्सा होने पर गर्व जताया, जो महिलाओं को उनकी पहचान के साथ चमकने की प्रेरणा देता है.

आलिया का शानदार करियर

आलिया भट्ट ने 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी.तब से उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से दर्शकों का दिल जीता है.हॉलीवुड में डेब्यू, मेट गाला के रेड कार्पेट पर लगातार दो साल उपस्थिति, और अब कान्स में डेब्यू के साथ वह लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं.हाल ही में उनकी फिल्म जिगरा रिलीज हुई, जो आलोचकों को प्रभावित नहीं कर पाई.लेकिन आलिया के पास अल्फा और लव एंड वॉर जैसी बड़ी फिल्में हैं, जो उनके प्रशंसकों के लिए उत्साह का कारण हैं.