menu-icon
India Daily

'बैटल ऑफ गलवान' के साथ हुआ क्लैश तो आलिया भट्ट की 'अल्फा' हुई पोस्टपोन? सलमान खान की फिल्म को मिली सोलो रिलीज

'अल्फा' अब अपनी पुरानी रिलीज डेट से हट गई है. यश राज फिल्म्स ने फैसला लिया है कि यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को नहीं आएगी. वजह? सलमान खान की पैट्रियॉटिक फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर न हो.

antima
Edited By: Antima Pal
'बैटल ऑफ गलवान' के साथ हुआ क्लैश तो आलिया भट्ट की 'अल्फा' हुई पोस्टपोन? सलमान खान की फिल्म को मिली सोलो रिलीज
Courtesy: x

मुंबई: आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अल्फा' अब अपनी पुरानी रिलीज डेट से हट गई है. यश राज फिल्म्स ने फैसला लिया है कि यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को नहीं आएगी. वजह? सलमान खान की पैट्रियॉटिक फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर न हो. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में इसकी पुष्टि की है.

तरण आदर्श ने लिखा कि YRF के बॉस आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है. दोनों की पुरानी दोस्ती को देखते हुए आदित्य ने अपनी फिल्म को पीछे खींच लिया. अब 'अल्फा' की नई रिलीज डेट अगले कुछ महीनों में तय की जाएगी, जब बॉक्स ऑफिस कैलेंडर को अच्छे से देखा जाएगा. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि दोनों बड़ी फिल्में अपनी पूरी ताकत से दर्शकों तक पहुंच सकें.

'बैटल ऑफ गलवान' संग हुआ क्लैश तो 'अल्फा' हुई पोस्टपोन?

'अल्फा' YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य रोल में हैं. दोनों सुपर एजेंट्स बनी हैं, जो बॉबी देओल के खिलाफ एक्शन करती नजर आएंगी. अनिल कपूर भी अहम किरदार में हैं. फिल्म की डायरेक्टर शिव रावैल हैं. पहले यह क्रिसमस 2025 पर आ रही थी, फिर अप्रैल 2026 शिफ्ट हुई क्योंकि VFX काम ज्यादा समय ले रहा था. अब फिर पोस्टपोन हो गई. फैंस को इंतजार और लंबा करना पड़ेगा, लेकिन एक्शन का धमाका जबरदस्त होने वाला है.

भाईजान के 60वें बर्थडे पर फैंस को मिल सकता है टीजर का तोहफा

दूसरी तरफ सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' 2020 के गलवान वैली क्लैश पर बेस्ड है. यह फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करती है. सलमान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का रोल प्ले कर रहे हैं, जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र मिला था. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में हैं. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया हैं. शूटिंग लद्दाख में हो चुकी है और फिल्म गर्मियों 2026 में रिलीज हो सकती है. कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि सलमान के फैंस को उनके 60वें बर्थडे पर टीजर का तोहफा मिलने वाला है.

इंटरेस्टिंग बात यह है कि सलमान खुद YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. उनकी 'एक था टाइगर' से इस फ्रैंचाइजी की शुरुआत हुई थी और 'टाइगर 3' भी सुपरहिट रही. इसलिए YRF और सलमान का रिश्ता काफी पुराना और मजबूत है. आदित्य चोपड़ा का यह फैसला इंडस्ट्री में सम्मान और स्ट्रैटेजी का अच्छा उदाहरण है. 

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचना दोनों फिल्मों के लिए फायदेमंद होगा. 'अल्फा' को फीमेल लीड एक्शन के तौर पर नई पहचान मिलेगी, जबकि 'बैटल ऑफ गलवान' पैट्रियॉटिक इमोशंस के साथ सलमान की मास अपील से चलेगी. फैंस अब नई डेट का इंतजार कर रहे हैं.