menu-icon
India Daily

बर्थडे पर सलमान खान को तगड़ा झटका, पान मसाला विज्ञापन के मामले में कोर्ट ने पेश होने का दिया ऑर्डर

सलमान खान आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में भाईजान एक नए कानूनी विवाद में फंस गए हैं. राजस्थान के कोटा जिले की कंज्यूमर कोर्ट ने उन्हें राजश्री पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
बर्थडे पर सलमान खान को तगड़ा झटका, पान मसाला विज्ञापन के मामले में कोर्ट ने पेश होने का दिया ऑर्डर
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में भाईजान एक नए कानूनी विवाद में फंस गए हैं. राजस्थान के कोटा जिले की कंज्यूमर कोर्ट ने उन्हें राजश्री पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सलमान के पावर ऑफ अटॉर्नी पर दिए हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच भी मंजूर कर ली है. अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी, जहां सलमान को खुद अदालत में आना पड़ सकता है.

बर्थडे पर सलमान खान को तगड़ा झटका

यह मामला तब शुरू हुआ जब भाजपा नेता और वकील इंद्रमोहन सिंह हनी ने 15 अक्टूबर को कोटा कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे हैं. विज्ञापन में उत्पाद को 'केसर युक्त इलायची' और 'केसर वाला पान मसाला' बताया जाता है, जो सिर्फ 5 रुपये के पाउच में बिकता है. 

पान मसाला विज्ञापन के मामले में कोर्ट ने पेश होने का दिया ऑर्डर

शिकायतकर्ता का कहना है कि असली केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, तो इतने सस्ते उत्पाद में केसर कैसे हो सकता है? यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है. इसके अलावा ऐसे विज्ञापन युवाओं को पान मसाला खाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जो मुंह के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. इंद्रमोहन सिंह ने कहा कि सलमान जैसे सितारे युवाओं के रोल मॉडल हैं, इसलिए उन्हें ऐसे हानिकारक उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए.

सलमान खान की तरफ से पहले जवाब दिया गया था कि वे सिर्फ 'चांदी वाली इलायची' का विज्ञापन करते हैं, न कि पान मसाला या गुटखा का. उनका कहना था कि शिकायत बेबुनियाद है और इस मामले में सिर्फ सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ही कार्रवाई कर सकती है. लेकिन शिकायतकर्ता ने सलमान के जवाब और पावर ऑफ अटॉर्नी पर हस्ताक्षर की सच्चाई पर सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि ये साइन असली नहीं हैं और पुराने दस्तावेजों से मेल नहीं खाते.

20 जनवरी को होगी सुनवाई

कोर्ट ने इन आपत्तियों को गंभीरता से लिया और 26 दिसंबर को आदेश दिया कि हस्ताक्षर की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) से जांच कराई जाए. साथ ही सलमान को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा गया है. उनके नोटरी वकील को भी बुलाया गया है. सलमान पहले भी पान मसाला ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं, जिस पर पहले भी विवाद हो चुका है. अब सभी की नजरें 20 जनवरी की सुनवाई पर टिकी हैं. देखना यह है कि सलमान कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं और जांच रिपोर्ट क्या कहती है.