menu-icon
India Daily

‘शरारत’ सॉन्ग में आयशा खान संग ट्रोलिंग से भड़कीं क्रिस्टल डिसूजा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

धुरंधर के वायरल गाने शरारत पर आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा की तुलना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी. अब क्रिस्टल ने ट्रोलिंग पर खुलकर कहा कि तुलना बेवकूफी है और महिलाओं को एक दूसरे का साथ देना चाहिए.

babli
Edited By: Babli Rautela
‘शरारत’ सॉन्ग में आयशा खान संग ट्रोलिंग से भड़कीं क्रिस्टल डिसूजा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर का गाना शरारत रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म के दूसरे गानों की तरह यह डांस नंबर भी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में नजर आ रहीं एक्ट्रेस आयशा खान की परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर तुलना का दौर भी शुरू हो गया. कुछ यूजर्स ने आयशा की तारीफ करते हुए क्रिस्टल डिसूजा को नीचा दिखाने की कोशिश की.

इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने चुप रहना जरूरी नहीं समझा और एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आलोचना और तुलना पर ध्यान देने के बजाय अपने काम पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है. उनके मुताबिक शरारत गाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें चार महिलाएं एक साथ नजर आती हैं और सभी ने अपनी अपनी जगह पर अच्छा काम किया है.

आयशा खान के साथ तुलना पर क्रिस्टल का रिएक्शन

क्रिस्टल डिसूजा ने साफ कहा कि जब लोग यह कहते हैं कि किसी ने किसी से बेहतर किया तो असल मुद्दा वहीं खो जाता है. उनका कहना था कि गाने का आनंद लिया जाना चाहिए न कि कलाकारों को आपस में लड़ाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक की तारीफ करने के लिए दूसरे को नीचा दिखाना बेहद दुखद है. उनके अनुसार हर कलाकार का अपना संघर्ष और अपनी मेहनत होती है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

महिलाओं को साथ देने की अपील

क्रिस्टल ने खास तौर पर महिला ट्रोलर्स की सोच पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि ऐसी टिप्पणियां अक्सर महिलाएं ही करती हैं. एक महिला होने के नाते हमें कम से कम इतना तो करना चाहिए कि हम एक दूसरे का साथ दें. अगर साथ नहीं दे सकते तो चुप रहना भी एक विकल्प है. उनके मुताबिक ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ किसी एक कलाकार को बल्कि पूरी सोच को सालों पीछे धकेल देती हैं.

शरारत गाने में आयशा खान की मौजूदगी ने उन्हें खास पहचान दिलाई है. उनकी एनर्जी और डांस स्टाइल को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इस तारीफ के साथ तुलना शुरू होना क्रिस्टल को खल गया और उन्होंने इसे गलत मानसिकता बताया.