menu-icon
India Daily

'धुरंधर' में रहमान डकैत के बाद अब 'शुक्राचार्य' बनकर बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे अक्षय खन्ना! 'महाकाली' से वायरल हुई फोटो!

अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' में उनके नेगेटिव रोल की तारीफें हो रही हैं, तो दूसरी तरफ 'दृश्यम 3' से बाहर होने की खबरों ने भी हलचल मचाई. लेकिन अक्षय ने विवादों को पीछे छोड़ते हुए अपना फोकस नई फिल्म पर लगा दिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरंधर' में रहमान डकैत के बाद अब 'शुक्राचार्य' बनकर बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे अक्षय खन्ना! 'महाकाली' से वायरल हुई फोटो!
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' में उनके नेगेटिव रोल की तारीफें हो रही हैं, तो दूसरी तरफ 'दृश्यम 3' से बाहर होने की खबरों ने भी हलचल मचाई. लेकिन अक्षय ने विवादों को पीछे छोड़ते हुए अपना फोकस नई फिल्म पर लगा दिया है. जी हां उन्होंने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाली मिथोलॉजिकल फिल्म 'महाकाली' की शूटिंग शुरू कर दी है.

अब 'शुक्राचार्य' बनकर बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे अक्षय खन्ना! 

हाल ही में फिल्म की डायरेक्टर पूजा कोल्लुरु ने इंस्टाग्राम पर 2025 को अलविदा कहते हुए कुछ फोटोज शेयर कीं. इनमें से एक सेल्फी में अक्षय खन्ना उनके साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. यह फोटो सेट से है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. फैंस इसे देखकर एक्साइटेड हो गए और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. 

लोग लिख रहे हैं – "अक्षय सर का लुक कमाल का है, फिल्म कब आएगी?", "शुक्राचार्य का रोल परफेक्ट सूट कर रहा है!", "तेलुगु डेब्यू में धमाल मचाएंगे!" 'महाकाली' प्रसिद्ध डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जो 'हनुमान' की सफलता के बाद और बड़ा हो रहा है. यह फिल्म टॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरहीरो मूवी है, जिसमें लीड रोल में भूमि शेट्टी हैं.

'महाकाली' से वायरल हुई फोटो!

अक्षय खन्ना यहां असुरों के गुरु शुक्राचार्य का पावरफुल किरदार निभा रहे हैं. पिछले साल रिलीज हुए फर्स्ट लुक पोस्टर में उनका इंटेंस अवतार सामने आया था – लंबी सिल्वर दाढ़ी, चमकती आंखें और रहस्यमयी लुक. यह पोस्टर 'धुरंधर' की सफलता के बाद दोबारा वायरल हो रहा है. फैंस इसे अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' वाली लुक से कंपेयर कर रहे हैं.

रिलीज 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद

फिल्म की कहानी देवी काली पर आधारित है और महिलाओं की ताकत व साहस को दिखाएगी. यह मल्टीलिंग्वल रिलीज होगी – तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में. रिलीज 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. प्रशांत वर्मा की स्टोरी और पूजा कोल्लुरु का डायरेक्शन इसे स्पेशल बना रहा है.'धुरंधर' में रहमान डकैत बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षये अब मिथोलॉजिकल वर्ल्ड में एंट्री कर रहे हैं. उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है.