menu-icon
India Daily

शॉकिंग! नए साल पर भी फ्लॉप साबित हो रही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', 8वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा रही है. क्रिसमस पर रिलीज हुई यह फिल्म नए साल के जश्न के बावजूद दर्शकों को थिएटर नहीं खींच पाई. रिलीज के 8 दिन बाद भी यह आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. फिल्म ने दूसरे गुरुवार यानी 8वें दिन करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की.

antima
Edited By: Antima Pal
शॉकिंग! नए साल पर भी फ्लॉप साबित हो रही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', 8वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
Courtesy: x

मुंबई: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा रही है. क्रिसमस पर रिलीज हुई यह फिल्म नए साल के जश्न के बावजूद दर्शकों को थिएटर नहीं खींच पाई. रिलीज के 8 दिन बाद भी यह आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है, जो मेकर्स के लिए बड़ा झटका है.

नए साल पर भी नहीं चला 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का जादू!

सैक्निल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे गुरुवार यानी 8वें दिन करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे कुल घरेलू कलेक्शन 30.2 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की लागत लगभग 90 करोड़ बताई जा रही है, यानी अभी तक सिर्फ एक तिहाई ही रिकवर हो पाया है. नए साल की छुट्टी होने के बावजूद कमाई में कोई बड़ा उछाल नहीं आया, जो काफी निराशाजनक है.

'इक्कीस' से भी पीछे चल रही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'

इस हफ्ते नई रिलीज 'इक्कीस' ने पहले दिन ही करीब 7 करोड़ रुपये कमा लिए. अगस्त्य नंदा और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यह वार ड्रामा दर्शकों को ज्यादा पसंद आ रही है. तुलना करें तो 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की 8वें दिन की कमाई नई फिल्म के ओपनिंग डे से भी कम है. 'इक्कीस' ने जहां अच्छी शुरुआत की, वहीं कार्तिक की फिल्म पुरानी रिलीज होने के बावजूद पीछे रह गई.

रोमांटिक कॉमेडी को हो रहा 'धुरंधर' की वजह से नुकसान!

फिल्म की असफलता की सबसे बड़ी वजह रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को माना जा रहा है. यह स्पाई थ्रिलर चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और थिएटर्स पर कब्जा जमाए हुए है. 'धुरंधर' ने 28वें दिन 15.75 करोड़ कमाए, जबकि 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' संघर्ष कर रही है. इसके अलावा हॉलीवुड की 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी स्क्रीन्स शेयर कर रही है, जिससे रोमांटिक कॉमेडी को नुकसान हो रहा है.

आने वाले दिनों में हो सकती है फ्लॉप साबित

निर्देशक समीर विद्वांस ने इसे हल्की-फुल्की कॉमेडी बनाया, लेकिन दर्शक इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहे. रिव्यूज में फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है – कुछ ने केमिस्ट्री की तारीफ की, तो कुछ ने कहानी को पुरानी बताया. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म अब मुश्किल में है. आने वाले दिनों में अगर कमाई नहीं बढ़ी तो यह फ्लॉप घोषित हो सकती है.