menu-icon
India Daily

नए साल पर सलमान खान को लगा झटका! नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान का सीन हुआ लीक?

सलमान खान स्टारर बैटल ऑफ गलवान का एक कथित सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म से लीक हुआ अहम दृश्य है. लेकिन जांच में सामने आया है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI से बनाया गया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
नए साल पर सलमान खान को लगा झटका! नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान का सीन हुआ लीक?
Courtesy: Instagram

मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसे लेकर दावा किया गया कि यह फिल्म का एक जरूरी सीन है जो ऑनलाइन लीक हो गया है.

वीडियो में सलमान खान जमीन पर घायल अवस्था में नजर आते हैं. उनके चेहरे पर चोट के निशान दिखते हैं. कुछ ही पलों बाद वह उठते हैं और हाथ में बेसबॉल बैट लेकर चीनी सैनिकों पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो इतना रियल लगता है कि पहली नजर में लोग इसे फिल्म का असली सीन समझ बैठे.

क्या है वायरल क्लिप की सच्चाई?

हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. सामने आया है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI तकनीक की मदद से तैयार किया गया है. फिल्म से इसका कोई लेना देना नहीं है. न तो यह सीन फिल्म में शूट किया गया है और न ही इसे कहीं से लीक किया गया है. AI जनरेटेड वीडियो की क्वालिटी इतनी हाई है कि यह असली और नकली के बीच का फर्क मिटा देता है. इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग इसे सच मान बैठे और सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने लगे.

नेटिजन्स ने पकड़ा वायरल वीडियो का झूठ

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो में दिख रही गलतियों की ओर ध्यान दिलाया. एक यूज़र ने लिखा कि जब असली गलवान घाटी की घटना हुई थी, तब वहां बर्फ नहीं थी. वीडियो में बर्फ दिखाई देना इस बात का साफ संकेत है कि यह AI से बना हुआ क्लिप है. एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की AI जनरेटेड बकवास से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वीडियो ओरिजिनल टीज़र से ज्यादा दमदार लग रहा है.

Battle Of Galwan Scene Leak -India Daily
Battle Of Galwan Scene Leak -India Daily Screenshot

सलमान खान के फैंस बैटल ऑफ गलवान को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले सलमान के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था. हालांकि टीजर को दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. अब वायरल AI वीडियो के बाद फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है. लोग फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि कहानी और एक्शन की असली झलक सामने आ सके.