menu-icon
India Daily

Akshay Kumar Video: मुंबई एयरपोर्ट पर किस हरकत पर अक्षय कुमार ने फैंस को लगाई फटकार? बोले- 'हाथ नीचे करो'

Akshay Kumar Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी दरियादिली और फैंस के प्रति प्यार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. अक्षय अपनी बेटी नितारा भाटिया के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई. अक्षय ने हमेशा की तरह अपने प्रशंसकों का दिल रखा और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

antima
Edited By: Antima Pal
Akshay Kumar Video: मुंबई एयरपोर्ट पर किस हरकत पर अक्षय कुमार ने फैंस को लगाई फटकार? बोले- 'हाथ नीचे करो'
Courtesy: social media

Akshay Kumar Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी दरियादिली और फैंस के प्रति प्यार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. अक्षय अपनी बेटी नितारा भाटिया के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई. अक्षय ने हमेशा की तरह अपने प्रशंसकों का दिल रखा और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. लेकिन इस दौरान एक फैन ने हद पार कर दी, जिससे अक्षय का गुस्सा फूट पड़ा.

फैन की हरकत पर भड़के अक्षय

सेल्फी लेने के दौरान एक फैन ने अक्षय के कंधे पर हाथ रख दिया और उनके बहुत करीब आ गया. यह देख अक्षय ने तुरंत नाराजगी जताई और सख्त लहजे में कहा, 'हाथ नीचे, हाथ मत रखो' फैन ने झट से अपना हाथ हटा लिया. इसके बाद अक्षय शांत भाव से अपनी बेटी के साथ टर्मिनल की ओर बढ़ गए और अपनी फ्लाइट में सवार हो गए. यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अक्षय की इस सादगी और सख्ती की तारीफ कर रहे हैं.

फैंस के साथ अक्षय का रिश्ता

अक्षय हमेशा अपने फैंस के साथ विनम्र और दोस्ताना व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और उनके प्यार को सराहते हैं. लेकिन इस घटना ने दिखाया कि वह अपनी निजी सीमाओं का भी सम्मान चाहते हैं. फैंस ने भी इस मामले में अक्षय का समर्थन किया और कहा कि हर किसी को दूसरों की निजता का ख्याल रखना चाहिए. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आए, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म सुपरहिट जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसे सुबोध कपूर ने लिखा और निर्देशित किया है.