menu-icon
India Daily

Mahabharat Ek Dharmayud Trailer: 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एआई ने बुना महाकाव्य का जादू

Mahabharat Ek Dharmayud Trailer: भारतीय टीवी इतिहास की सबसे लोकप्रिय कहानियों में से एक महाभारत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे नया रूप धारण कर रही है. कोलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स ने 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' वेब सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जहां एआई की मदद से बने भव्य दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahabharat Ek Dharmayud Trailer
Courtesy: social media

Mahabharat Ek Dharmayud Trailer: भारतीय टीवी इतिहास की सबसे लोकप्रिय कहानियों में से एक महाभारत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे नया रूप धारण कर रही है. कोलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स ने 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' वेब सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जहां एआई की मदद से बने भव्य दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. पुरानी यादें ताजा करने वाली यह सीरीज परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम है, जो युवा पीढ़ी को महाभारत की गहराई से जोड़ेगी.

ट्रेलर की शुरुआत से ही दर्शकों को कुरुक्षेत्र के विशाल मैदान, चमचमाते महल और तीखे हथियारों वाली जंग के दृश्य दिखाई देते हैं. एआई ने इन सबको इतनी जीवंतता दी है कि लगता है जैसे असली इतिहास जीवित हो गया हो. पांडवों और कौरवों के बीच की दुश्मनी, कृष्ण की बुद्धिमत्ता और द्रौपदी का अपमान- सब कुछ ग्राफिक्स के जादू से नजर आता है. संवादों में भी गहराई है, जो दर्शकों को भावुक कर देते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एआई ने महाभारत के जटिल किरदारों, भावनाओं और नैतिक द्वंद्व को सिनेमाई स्तर पर उतारा है. यह न सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स का कमाल है, बल्कि कहानी की आत्मा को भी बखूबी संभाला गया है.

यह सीरीज भारत की पहली एआई-सक्षम महाभारत रीइमेजिनेशन है, जिसे वेद व्यास के मूल ग्रंथ पर आधारित रखा गया है. प्रोडक्शन टीम ने रिसर्चर्स, लेखकों और टेक्निशियंस की मदद से एआई टूल्स का इस्तेमाल किया. नतीजा? एक ऐसा ब्रह्मांड जो पहले कभी नहीं देखा गया. ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जहां अब तक लाखों व्यूज हो चुके हैं. दर्शक कमेंट्स में लिख रहे हैं, 'यह तो सुपरहिट है!' और 'एआई ने महाभारत को नया जीवन दे दिया.

एआई ने बुना महाकाव्य का जादू

'रिलीज डेट को लेकर उत्साह चरम पर है. यह सीरीज 25 अक्टूबर 2025 को प्रासार भारती के ऑफिशियल ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर ग्रैंड प्रीमियर करेगी. उसके बाद 2 नवंबर 2025 से हर रविवार सुबह 11 बजे दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित होगी. कुछ रिपोर्ट्स में जियो हॉटस्टार और स्टार प्लस का भी जिक्र है, लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट वेव्स और दूरदर्शन पर ही केंद्रित है. यह कदम पुरानी यादों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का प्रयास है.