menu-icon
India Daily

'छोले-पूरी, जलेबी और बर्फी खाता हूं, लेकिन...', अक्षय कुमार ने खोला अपनी फिटनेस का राज

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस और सफलता के राज पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह छोले-पूरी, जलेबी और बर्फी जैसे पसंदीदा भारतीय व्यंजन खाते हैं, लेकिन पिछले 20 साल से रात 6:30 बजे के बाद कुछ भी नहीं खाते.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Akshay Kumar
Courtesy: social media

Akshay Kumar reveals secret of his fitness: साल से हिंदी सिनेमा में सक्रिय अक्षय कुमार आज भी बॉलीवुड के सबसे फिट और अनुशासित कलाकारों में गिने जाते हैं. 57 की उम्र में भी उनकी ऊर्जा और फिटनेस से नए कलाकार प्रेरणा लेते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर की चुनौतियों, किस्मत के महत्व और फिटनेस मंत्र पर विस्तार से चर्चा की.

इस बातचीत ने एक बार फिर साबित किया कि अक्षय का सफलता का फॉर्मूला केवल मेहनत नहीं, बल्कि एक सादा और अनुशासित जीवनशैली भी है.

किस्मत बनाम मेहनत

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता केवल मेहनत से नहीं मिलती. उन्होंने कहा, 'मेरे अनुभव में 70% किस्मत और 30% मेहनत मायने रखती है.' उन्होंने यह भी माना कि कई बार उनसे बेहतर दिखने वाले, अधिक टैलेंटेड और काबिल कलाकार मौके के इंतजार में खड़े रहते हैं, लेकिन सही समय और किस्मत न होने के कारण पीछे रह जाते हैं. उनके मुताबिक, सही जगह और सही समय पर होना उतना ही जरूरी है जितना मेहनत करना.

अनुशासन ही है फिटनेस की कुंजी

अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस का राज साझा करते हुए बताया कि वे किसी खास डाइट चार्ट पर निर्भर नहीं रहते. उन्होंने कहा 'मैं छोले-पूरी, जलेबी और बर्फी सब खाता हूं. मैं कैलोरी या प्रोटीन गिनकर नहीं चलता. सामान्य जिंदगी जीता हूं.' लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पिछले 20 साल से एक सख्त नियम का पालन कर रहे हैं- सूर्यास्त के बाद कुछ भी नहीं खाते. यही नियम उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज है.

शराब से दूरी और सोशल लाइफ

अक्षय कुमार ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें शराब बिल्कुल पसंद नहीं. कई बार उन्हें दोस्तों की पार्टी या जन्मदिन पर औपचारिकता निभानी पड़ती है, लेकिन वह केवल दिखावे के लिए ग्लास उठाते हैं और पीते नहीं. उन्होंने कहा कि अनुशासन और सादगी ही उनकी असली ताकत है. इस आदत ने न सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से फिट रखा, बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित बनाए रखा है.

करियर और आगे की राह

57 की उम्र में भी अक्षय कुमार लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं. हाल ही में वह जॉली एलएलबी 3 में नजर आए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. उन्होंने कहा कि वह अपनी सफलता को केवल मेहनत और लगन का नतीजा नहीं मानते, बल्कि किस्मत को भी उतना ही जिम्मेदार मानते हैं. शायद यही सोच और अनुशासन उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे लंबे समय तक टिके रहने वाले सितारों में शामिल करती है.