menu-icon
India Daily

अक्षय कुमार ने क्रिसमस पर दिया फैंस को गिफ्ट, दिखा दी 'वेलकम टू द जंगल' की खास झलक

अक्षय कुमार ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. 25 दिसंबर 2025 को अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया.

antima
Edited By: Antima Pal
अक्षय कुमार ने क्रिसमस पर दिया फैंस को गिफ्ट, दिखा दी 'वेलकम टू द जंगल' की खास झलक
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. 25 दिसंबर 2025 को अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया. यह फिल्म मशहूर 'वेलकम' सीरीज की तीसरी कड़ी है, जो एडवेंचर कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. अक्षय ने इसे अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया और कहा कि पूरी टीम बेसब्री से फैंस को यह तोहफा देने के लिए उत्सुक है.

वीडियो में अक्षय कुमार के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है, जो कैमो आउटफिट में जंगल थीम पर वॉक कर रही है. बैकग्राउंड में 'वेलकम' का फेमस थीम सॉन्ग जिंगल बेल्स के साथ बज रहा है, जो क्रिसमस मूड को परफेक्ट बना रहा है. सबसे खास बात यह कि अक्षय का डबल रोल दिखाया गया है – एक लुक में वे सफेद बालों वाले बुजुर्ग लग रहे हैं, तो दूसरे में युवा और एनर्जेटिक. फैंस इस अलग अंदाज को देखकर एक्साइटेड हो गए हैं और कमेंट्स में गोसबंप्स की बात कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने क्रिसमस पर दिया फैंस को खास गिफ्ट

'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता और कई अन्य बड़े सितारे हैं. यह इतनी बड़ी कास्ट वाली फिल्म है कि इसे बॉलीवुड की सबसे विशाल एनसेंबल मूवीज में से एक कहा जा रहा है. डायरेक्टर अहमद खान हैं और प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला.

फिल्म में हंसी-मजाक के साथ एक्शन और एडवेंचर का तड़का लगेगा. अक्षय ने पोस्ट में लिखा- "वेलकम टू द जंगल की जाइंट कास्ट की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस! सिनेमाघरों में 2026 में आएगी. मैंने और हममें से किसी ने भी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बना हूं. हम आपको अपना गिफ्ट देने के लिए उत्सुक हैं. शूटिंग पूरी हो गई! शाबाश टीम, सभी का बहुत बड़ा योगदान है." फैंस इस पोस्ट पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और फिल्म का इंतजार बढ़ गया है. पहले यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 2026 में सिनेमाघरों में लाया जाएगा.

सिनेमाघरों में 2026 में देगी दस्तक

मेकर्स का मानना है कि इतने बड़े स्केल की फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए एक्स्ट्रा टाइम चाहिए. शूटिंग कई जगहों पर हुई, जिसमें मुंबई के बड़े सेट्स और विदेशी लोकेशंस शामिल हैं. वीएफएक्स का भी काफी काम है, जो फिल्म को और ग्रैंड बनाएगा. अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह क्रिसमस सच में स्पेशल हो गया. 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' की तरह यह फिल्म भी फैमिली एंटरटेनर होगी, जहां पुराने किरदारों की वापसी और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.