menu-icon
India Daily

'एक और आइकॉनिक गाने की ऐसी तैसी कर दी', कार्तिक आर्यन के डांस से नाराज हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है. सलमान खान के मशहूर गाने साजनजी घर आए पर फिल्माए गए डांस सीन ने सोशल मीडिया पर नाराजगी बढ़ा दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
'एक और आइकॉनिक गाने की ऐसी तैसी कर दी', कार्तिक आर्यन के डांस से नाराज हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Courtesy: Social Media

मुंबई: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आज पच्चीस दिसंबर दो हजार पच्चीस को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने दर्शकों की नाराज़गी को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मशहूर गाना साजनजी घर आए पर डांस करते दिख रहे हैं. 

यह गाना एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है का हिस्सा रहा है और आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. फिल्म में इस गाने को नए अंदाज में पेश किया गया है लेकिन दर्शकों को यह प्रयोग बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. नेटिज़न्स का मानना है कि एक बार फिर एक यादगार गाने की मौलिकता के साथ खिलवाड़ किया गया है.

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

जैसे ही यह वीडियो सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया पर अलग अलग रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने कार्तिक आर्यन पर आइकॉनिक गानों की नकल करने का आरोप लगाया. कुछ लोगों का कहना है कि पुराने गानों को नए कलाकारों के जरिए जबरन दोहराने से उनका जादू खत्म हो जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmy Sikander (@filmysikandar)

दर्शकों का यह भी मानना है कि इससे पहले फिल्म के एक अन्य गाने के नए संस्करण को लेकर भी आलोचना हो चुकी है. ऐसे में लगातार दो गानों को लेकर उठे सवालों ने फिल्म की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

कार्तिक आर्यन पर क्यों उठ रहे सवाल

कार्तिक आर्यन अपनी रोमांटिक और हल्की फुल्की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल के समय में उन पर यह आरोप लगने लगा है कि वह पुराने हिट गानों और फिल्मों के सहारे अपनी फिल्मों को चर्चा में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस फिल्म में भी दर्शकों को वही दोहराव महसूस हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग यह कह रहे हैं कि नए गानों और नए आइडियाज की कमी साफ नजर आती है.

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को समीक्षकों से भी खास सराहना नहीं मिली है. अधिकतर समीक्षाओं में फिल्म को औसत बताया गया है. कहानी अभिनय और संगीत को लेकर अलग अलग राय सामने आई है. कुछ समीक्षकों का कहना है कि फिल्म सिर्फ कार्तिक और अनन्या के फैंस को पसंद आ सकती है. वहीं जो दर्शक दमदार कहानी और भावनात्मक जुड़ाव की उम्मीद लेकर सिनेमाघर जाएंगे उन्हें निराशा हो सकती है.