menu-icon
India Daily

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई किच्चा सुदीप की 'मार्क', फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर जानें क्या बोली पब्लिक?

क्रिसमस के खास मौके पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'मार्क' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सुदीप एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई किच्चा सुदीप की 'मार्क', फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर जानें क्या बोली पब्लिक?
Courtesy: x

मुंबई: क्रिसमस के खास मौके पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'मार्क' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सुदीप एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की डायरेक्ट विजय कार्तिकेया ने की है, जो पिछले साल सुदीप की हिट फिल्म 'मैक्स' के भी डायरेक्टर थे. 'मार्क' में सुदीप के साथ नवीन चंद्रा, शाइन टॉम चाको और अन्य कलाकार हैं. म्यूजिक बी. अजनीश लोकनाथ का है, जो बैकग्राउंड स्कोर के लिए काफी सराहना बटोर रहा है.

फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर करना शुरू कर दिया. ज्यादातर फैंस सुदीप की परफॉर्मेंस, उनके स्टाइलिश इंट्रो सीन और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि सुदीप का स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है और वे फिल्म को पूरी तरह कैरी कर रहे हैं. एक दर्शक ने लिखा- "सुदीप सर की एंट्री देखकर गोसबंप्स आ गए, एक्शन और बीजीएम सुपर्ब!" थिएटर्स में फैंस का क्रेज भी जबरदस्त देखने को मिला.

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई किच्चा सुदीप की 'मार्क'

कर्नाटक के कई शहरों जैसे बेलगावी, दावणगेरे, मंड्या और चित्रदुर्ग में फैंस ने डांस किया, पटाखे फोड़े और जोरदार सेलिब्रेशन किया. फर्स्ट डे फर्स्ट शो में हाउसफुल बोर्ड लगे और कई जगहों पर लोग फ्लोर पर बैठकर फिल्म देख रहे थे. फिल्म का पहला हाफ तेज रफ्तार वाला और एंगेजिंग बताया जा रहा है. गाना 'मस्त मलिका' स्क्रीन पर हाईलाइट है, जिस पर दर्शक खूब एंजॉय करते हुए नजर आए.

कैमरा वर्क और स्टंट सीक्वेंस भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। कुछ दर्शकों ने इसे 'पैसा वसूल' बताया और थिएटर में देखने की सलाह दी। एक यूजर ने कहा- "मार्क एक ग्रिपिंग थ्रिलर है, सुदीप सर ने फिर साबित कर दिया कि वे मास हीरो हैं!" हालांकि कुछ दर्शकों की राय थोड़ी अलग है. कई लोगों ने स्टोरी को रूटीन और प्रेडिक्टेबल बताया. कुछ ने इसे 'मैक्स 2' कहकर मजाक उड़ाया, क्योंकि प्लॉट में समानताएं लग रही हैं.

एक रिव्यू में लिखा गया, "पहला हाफ अच्छा, लेकिन दूसरा हाफ डिसअपॉइंटिंग, स्टोरी पुरानी लगी." कुछ ने कास्टिंग पर भी सवाल उठाए, कहा कि ज्यादातर एक्टर्स बाहर से हैं और स्क्रिप्ट में नयापन की कमी है. कुल मिलाकर रिव्यू मिक्स्ड हैं – फैंस के लिए यह सेलिब्रेशन है, लेकिन न्यूट्रल दर्शकों को स्टोरी में कुछ नया चाहिए था.

'मार्क' कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला दूसरी कन्नड़ फिल्म '45' से है, लेकिन सुदीप के फैन बेस की वजह से शुरुआती कलेक्शन अच्छे होने की उम्मीद है. अगर आप एक्शन और सुदीप के मास लुक के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट हो सकती है.