menu-icon
India Daily

'हमारे बीच उम्र का फासला है...', गौरव खन्ना संग तलाक की अफवाहों के बीच आया पत्नी आकांक्षा चमोला का जवाब

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला के तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. अब आकांक्षा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और साफ कहा है कि उनकी शादी में कोई परेशानी नहीं है.

babli
Edited By: Babli Rautela
'हमारे बीच उम्र का फासला है...', गौरव खन्ना संग तलाक की अफवाहों के बीच आया पत्नी आकांक्षा चमोला का जवाब
Courtesy: Social Media

मुंबई: एक्टर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला उस वक्त चर्चा में आ गए जब आकांक्षा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को देखकर कई लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तलाक की खबरें तैरने लगीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आकांक्षा चमोला ने इन सभी रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि उनकी और गौरव की शादी में कोई समस्या नहीं है. आकांक्षा के मुताबिक जिस पोस्ट को लेकर बातें बनाई गईं, उसका उनके पति से कोई लेना देना नहीं था.

आकांक्षा ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह पोस्ट उनकी आने वाली सीरीज के प्रमोशन के लिए था, लेकिन लोगों ने उसे अपने अपने हिसाब से समझ लिया और बात को जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया.

ट्रोलिंग का भी करना पड़ा सामना

उस पोस्ट के बाद आकांक्षा को जमकर ट्रोल किया गया. कई यूजर्स ने उनके बयान को गौरव की पिता बनने की इच्छा और उनके खुद मां न बनने के फैसले से जोड़ दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आकांक्षा ने कहा कि वह इस वक्त खुद को ट्रोल क्वीन मानती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

आकांक्षा ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी खुद को मां बनते हुए नहीं देखा है. यह उनका निजी फैसला है और उन्हें इसे किसी के सामने सही ठहराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि गौरव इस मामले में काफी समझदार और सपोर्टिव हैं.

उम्र का फासला लेकिन समझ पूरी

आकांक्षा ने कहा कि उनके और गौरव के बीच उम्र का फासला जरूर है, लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता. उनके मुताबिक गौरव काफी प्रोटेक्टिव हैं क्योंकि वह उनकी इमेज को लेकर सजग रहते हैं. वह उनके नजरिए को समझते हैं और उनके फैसलों का सम्मान करते हैं.

आकांक्षा का कहना है कि नेगेटिविटी सिर्फ ऑनलाइन स्पेस तक सीमित है. सोशल मीडिया से बाहर उन्हें कभी किसी ने यह नहीं कहा कि वह गलत हैं या उनके फैसलों पर सवाल उठाए. असल जिंदगी में लोगों का रवैया काफी अलग और पॉजिटिव है.

आकांक्षा का टीवी करियर

आकांक्षा चमोला टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह संतोषी मां, ये है आशिकी और क्राइम पेट्रोल जैसे लोकप्रिय शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.