menu-icon
India Daily

बिग बॉस फेम एजाज खान ने शो हाउस अरेस्ट में दिखाई गंदगी, लड़कियों से उतरवाए कपड़े, वीडियो देख भड़के लोग

एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को इसके एक एपिसोड की क्लिप वायरल होने के बाद लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू और यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले इस शो ने अपनी अश्लील हरकतों के कारण लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ajaz Khan House Arrest

Ajaz Khan House Arrest: एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को इसके एक एपिसोड की क्लिप वायरल होने के बाद लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू और यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले इस शो ने अपनी अश्लील हरकतों के कारण लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. वायरल वीडियो में एजाज खान कंटेस्टेंट से सेक्स पोजीशन दिखाने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं, जिसे दर्शकों देखकर काफी भड़क रहे हैं.

बता दें कि यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू के साथ-साथ यूट्यूब पर भी प्रसारित होता है. वीडियो में एजाज एक कंटेस्टेंट को सेक्स पोजीशन के बारे में अपना ज्ञान दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब प्रतिभागी स्वीकार करती है कि वह पोजीशन से परिचित नहीं है, तो एजाज उससे सवाल करते हुए कहते हैं, "तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?" यह क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई, जिससे आलोचना की लहर फैल गई.

वीडियो देख भड़के लोग

एक्स पर एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "यह सब इन दिनों भारतीय ओटीटी पर दिखाया जा रहा है. शो का अरेस्ट हाउस, ओटीटी: उल्लू और यूट्यूब. क्या आप सोच भी सकते हैं कि यह हमारे समाज और संस्कृति को कितना नुकसान पहुंचा रहा है? मैं आपसे ओटीटी और टीवी चैनलों के लिए सख्त सेंसरशिप लाने के लिए विनती करता हूं." बता दें कि अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहचाने जाने वाले एजाज ने अभी तक इन आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.