Raid 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म रेड का सीक्वल है और फैंस इस फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अजय के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला और रितेश देशमुख भी दिलचस्प भूमिकाओं में हैं. 'रेड 2' साल 2025 की सबसे अपकमिंग फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और तब से यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
'रेड 2' ने ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे पर देशभर में करीब 6.03 करोड़ रुपये नोट छापे है. यह फिल्म भारत में 15 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक और रितेश देशमुख की आमने-सामने की टक्कर जो खलनायक दादा मनोहर भाई की भूमिका निभा रहे हैं, आपको बांधे रखेगी. वाणी कपूर भी कलाकारों में शामिल हो गई हैं. यह फिल्म 2 घंटे 30 मिनट की है और इसे देश भर में लगभग 4,000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
आज सुबह-सुबह 'रेड 2' देखने वाले दर्शकों ने एक्स पर अपना रिव्यू शेयर किया. एक यूजर ने लिखा- 'क्या फिल्म है यार, पूरी तरह से पैसे वसूल! अजय देवगन ने कमाल कर दिया.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला, दमदार डायलॉग, बेहतरीन दृश्य और अजय देवगन अपने बेहतरीन अंदाज में. यह फिल्म हिट होने जा रही है.'
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म
फिल्म में तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडीज भी आइटम सॉन्ग में हैं. 2018 में रिलीज हुई रेड 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने भारत में 103 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 154 करोड़ रुपये की कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को रेट्रो और हिट 3 से कड़ी टक्कर मिल रही है. निर्देशक राज कुमार गुप्ता की 'रेड 2' स्ट्रीमिंग रिलीज होगी और यह सिनेमाघरों में चलने के बाद नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है.