menu-icon
India Daily

फैंस का इंतजार खत्म! 'दे दे प्यार दे 2' के बाद अब 'दृश्यम 3' से तहलका मचाने आ रहे अजय देवगन

इस साल मई में यह घोषणा की गई थी कि अजय देवगन और डायरेक्टर अभिषेक पाठक की अगली फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म का नाम नहीं बताया गया था, लेकिन अफवाहें हैं कि यह 'दृश्यम 3' होगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Drishyam 3 India Daily
Courtesy: Pinterest

मुंबई: इस साल की शुरुआत में मई में यह अनाउंस किया गया था कि अजय देवगन और डायरेक्टर अभिषेक पाठक की अगली फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होगी. हालांकि टाइटल का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अफवाहें तेजी से फैल गईं कि यह फिल्म 'दृश्यम 3' होगी. यह 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है. अब हमारे पास फिल्म के प्रोडक्शन के बारे में कुछ एक्साइटिंग खबर है. 

अजय देवगन, जो 'दृश्यम' सीरीज में विजय सलगांवकर के रोल से मशहूर हो गए हैं, क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट में अपने आइकॉनिक कैरेक्टर को फिर से निभाएंगे. पिछली दोनों 'दृश्यम' फिल्में, जिन्हें अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था, दर्शकों को उनके जबरदस्त सस्पेंस और दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट के लिए बहुत पसंद आई थीं. विजय और उसके परिवार के एक क्राइम को छिपाने की कोशिश की कहानी ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है और अब वे यह देखने के लिए बेचैन हैं कि आगे क्या होता है.

कब होगी 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दृश्यम 3' की शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है. प्री-प्रोडक्शन का काम पहले से ही चल रहा है और पहला शेड्यूल मुंबई में YRF स्टूडियो में होगा. शूटिंग 12 दिसंबर को शुरू होने की उम्मीद है. फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि दृश्यम 2 की चौंकाने वाली घटनाओं के बाद विजय सलगांवकर और उनके परिवार की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी.

'दृश्यम 3' की कहानी

जहां तक ​​दृश्यम 3 की कहानी की बात है, तो डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई हैं. हालांकि, पिछली फिल्मों के जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए, आने वाले समय के लिए उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. फैंस सोच रहे हैं कि क्या विजय एक बार फिर पुलिस को चकमा देंगे या नए कैरेक्टर्स गेम को पूरी तरह से बदल देंगे.

दृश्यम फ्रैंचाइजी का कलेक्शन

पहली दृश्यम फिल्म, जो 2015 में रिलीज हुई थी, ₹48 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में ₹110.40 करोड़ की कमाई की थी. 2022 में रिलीज हुई दूसरी फिल्म का प्रोडक्शन बजट ₹50 करोड़ था और इसने दुनिया भर में ₹342.31 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. दोनों फिल्मों को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था और वह तीसरे पार्ट का डायरेक्शन भी लीड करेंगे.