Aishwarya Rai Bachchan: पति अभिषेक को छोड़ किसके के साथ गणपति पंडाल पहुंची ऐश्वर्या राय? वीडियो में देखें पूरा नजारा

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या ने मुंबई के जीएसबी गणपति पंडाल में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया है. उनके खुले बालों और पारंपरिक लुक को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बातें करनी शुरू कर दी है, लेकिन दोनों की भक्ति और सादगी ने सभी का ध्यान खींचा है.

Social Media
Babli Rautela

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आध्यात्मिक और पारंपरिक आस्था के लिए जानी जाती हैं. मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ भगवान गणेश के दर्शन करने का कोई अवसर नहीं छोड़तीं है. 31 अगस्त, 2025 को उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के साथ जीएसबी गणपति पंडाल में दर्शन किए. इस दौरान उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

सफेद सलवार कमीज में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने खुले बालों के साथ हल्की बिंदी, लाल लिप शेड और गुलाबी आईशैडो से अपने लुक को पूरा किया. वहीं, आराध्या ने मस्टर्ड येलो कुर्ती सेट पहना था. दोनों मां-बेटी ने पंडाल में भक्तों की भीड़ के बीच जाकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया.

वीडियो में दिखी मां-बेटी की सादगी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या और आराध्या हाथ जोड़कर भगवान गणेश के सामने विनम्रता से खड़ी हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने मीडिया और फैंस को भी मुस्कुराते हुए तस्वीरें दीं. उनका यह त्योहारी लुक और भक्ति भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

मां-बेटी के हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा

हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और आराध्या के खुले बालों को लेकर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन साझा किया है. एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम बाल तो बंद लो मंदिर में.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'लड़की के तो बाल बांधते ही आपने बना लिया... ये हमेशा से ही एक जैसा हेयर स्टाइल रहा है... गणपति बप्पा मोरया.' इसके बावजूद, अधिकांश फॉलोअर्स ने ऐश्वर्या की भव्यता और आराध्या की मासूमियत की तारीफ की. एक तरफ जहां मां-बेटी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं लोग अभिषेक बच्चन के बारे में सवाल उठा रहे हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल अपनी बेटी आराध्या के साथ जीएसबी गणपति पंडाल में जाकर गणेश उत्सव की रस्म निभाती हैं. इस साल भी मां-बेटी ने अपने खुले बालों और परंपरागत पोशाक के साथ एक ही जैसी शैली अपनाई. वीडियो और तस्वीरों ने उनके फैंस के बीच उत्सव की खुशी बढ़ा दी.