Aishwarya Rai Appeal to Delhi HC: ऐश्वर्या राय ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, जानें एक्ट्रेस ने क्या की अपील?

ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि उनकी तस्वीरें और नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी फर्जी इमेज के जरिए. ऐश्वर्या ने कोर्ट से अपील की है कि लोगों को उनकी छवि, नाम और पर्सनैलिटी का बिना इजाजत इस्तेमाल करने से रोका जाए.

social media
Antima Pal

Aishwarya Rai Appeal to Delhi HC: बॉलीवुड की दिवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि उनकी तस्वीरें और नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी फर्जी इमेज के जरिए. ऐश्वर्या ने कोर्ट से अपील की है कि लोगों को उनकी छवि, नाम और पर्सनैलिटी का बिना इजाजत इस्तेमाल करने से रोका जाए.

मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ऐश्वर्या के वकील संदीप सेठी ने जस्टिस तेजस करिया के सामने कई उदाहरण पेश किए. उन्होंने बताया कि कई वेबसाइट्स पर ऐश्वर्या की एआई से तैयार की गई फर्जी तस्वीरें बिक्री के लिए इस्तेमाल हो रही हैं. उदाहरण के तौर पर एक वेबसाइट का जिक्र किया गया, जो खुद को ऐश्वर्या का आधिकारिक पोर्टल बताती है, लेकिन ऐश्वर्या ने कभी ऐसी अनुमति नहीं दी. वकील ने कहा कि अज्ञात लोग उनके नाम से पैसे कमा रहे हैं और मोर्फ्ड इमेज शेयर कर रहे हैं. ये तस्वीरें असली नहीं हैं, बल्कि एआई टूल्स से बनाई गई हैं, जिनमें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी शामिल है.

'चेहरे का इस्तेमाल कर लोग कमा रहे पैसा'

सुनवाई में वकील ने जोर देकर कहा, 'ऐश्वर्या की इमेज कोई व्यक्ति सिर्फ उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करके पैसा कमाने की कोशिश कर रहा है.' उन्होंने सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड कंटेंट के खतरे को लेकर भी कई बातें कही. ऐश्वर्या राय, जो मिस वर्ल्ड 1994 की विजेता रह चुकी हैं, बॉलीवुड में 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' जैसी फिल्मों से घर-घर मशहूर हैं. वह अब भी कांस फिल्म फेस्टिवल जैसी इंटरनेशनल इवेंट्स में भारतीय सिनेमा का चेहरा बनी रहती हैं. हाल ही में अनिल कपूर ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में एआई मिसयूज के खिलाफ केस दायर किया था, जिसमें कोर्ट ने उनकी इमेज की सुरक्षा का आदेश दिया. इसी तरह साधगुरु जैसे पर्सनालिटी ने भी डीपफेक वीडियोज के खिलाफ कोर्ट का रुख किया.