ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने यूट्यूब पर ठोका मुकदमा, AI डीपफेक वीडियो पर मांगे 4 करोड़ रुपये!

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बढ़ते खतरे के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में दायर मुकदमे के जरिए उन्होंने यूट्यूब और उसकी पैरेंट कंपनी गूगल पर निशाना साधा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यह कपल करीब 4 करोड़ रुपये (450,000 डॉलर) का हर्जाना मांग रहा है.

social media
Antima Pal

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बढ़ते खतरे के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में दायर मुकदमे के जरिए उन्होंने यूट्यूब और उसकी पैरेंट कंपनी गूगल पर निशाना साधा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यह कपल करीब 4 करोड़ रुपये (450,000 डॉलर) का हर्जाना मांग रहा है. साथ ही ऐसी नुकसानदेह सामग्री को हमेशा के लिए रोकने के लिए स्थायी आदेश की भी गुजारिश की गई है.

यह केस 6 सितंबर को दायर किया गया था, जिसमें करीब 1500 पेज के दस्तावेज शामिल हैं. इनमें सैकड़ों वीडियो लिंक और स्क्रीनशॉट हैं, जो कथित तौर पर एआई से बने डीपफेक कंटेंट को दिखाते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या का आरोप है कि यूट्यूब पर मौजूद ये वीडियो उनकी छवि, आवाज और पर्सनालिटी को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने यूट्यूब पर ठोका मुकदमा

उदाहरण के तौर पर एक वीडियो में अभिषेक को किसी को-एक्ट्रेस को अचानक किस करते हुए दिखाया गया है, तो दूसरे में ऐश्वर्या को उनके कथित पूर्व प्रेमी सलमान खान के साथ रोमांटिक सीन में पेश किया गया है, जबकि अभिषेक गुस्से में नजर आते हैं. यहां तक कि कुछ क्लिप्स में मगरमच्छों के पीछा करने जैसे अजीबोगरीब काल्पनिक दृश्य भी हैं. ये वीडियो न सिर्फ 'यौन रूप से स्पष्ट' हैं, बल्कि उनकी गरिमा और इमेद को नुकसान पहुंचाते हैं.

AI डीपफेक वीडियो पर मांगे 4 करोड़ रुपये

मुकदमे में जोर देकर कहा गया है कि यूट्यूब की पॉलिसी चिंताजनक है. प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को वीडियो के जरिए कमाई करने की अनुमति देता है, लेकिन साथ ही थर्ड-पार्टी एआई मॉडल्स को इनका इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए करने देता है. कपल का तर्क है कि अगर पक्षपाती या झूठी सामग्री से एआई को ट्रेन किया जाएगा, तो यह समस्या और बढ़ जाएगी. ऐसे कंटेंट पहले यूट्यूब पर वायरल होते हैं, लाखों व्यूज बटोरते हैं, फिर एआई टूल्स में घुसकर और ज्यादा फर्जी वीडियो पैदा कर देते हैं. इससे न सिर्फ सेलिब्रिटीज की इमेज खराब होती है, बल्कि समाज में गलत धारणाएं भी फैलती हैं.

कई सेलेब्स के हो चुके डीपफेक वीडियो वायरल

भारत में एआई और डीपफेक का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हाल के महीनों में रश्मिका मंदाना, रणवीर सिंह और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक को उनकी पर्सनालिटी राइट्स की अस्थायी सुरक्षा दी है.