Aishwarya Rai Cannes Look: बनारसी साड़ी और लाल सिंदूर... कान्स के लिए ऐश्वर्या राय ने किया इस एक्ट्रेस का स्टाइल कॉपी!
Aishwarya Rai Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी धमाकेदार वापसी से अपने फैंस का खुश कर दिया. इस बार उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की खूबसूरत साड़ी और माथे पर सिंदूर के साथ रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया. उनके इस लुक ने न केवल फैंस को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उनकी तुलना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से भी की गई.
Aishwarya Rai Cannes Look: ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल की असली रानी हैं. 2002 में 'देवदास' के प्रीमियर के लिए सुनहरी साड़ी में अपनी छाप छोड़ने वाली ऐश्वर्या ने 21 मई, 2025 को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार वापसी की. इस बार उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की खूबसूरत साड़ी और माथे पर सिंदूर के साथ रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया. उनके इस लुक ने न केवल फैंस को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उनकी तुलना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से भी की गई.
ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की हाथ से बुनी कड़वा आइवरी बनारसी साड़ी पहनी, जिसके बॉर्डर पर सुनहरी कढ़ाई थी. इस साड़ी को उन्होंने शीयर ऑर्गेना दुपट्टे के साथ जोड़ा, जो उनके शाही अंदाज को और निखार रहा था. उनकी विरासती ज्वैलरी ने लुक को और खास बनाया. ऐश्वर्या ने पन्ना और हीरे की जगह लाल माणिक की ज्वैलरी चुनी. भारी चोकर नेकपीस, लेयर्ड रूबी नेकपीस और दोनों हाथों में कॉकटेल फ्लावर रिंग ने उनके लुक को पूरा किया.
सिंदूर लुक में ऐश्वर्या ने दिलाई रेखा की याद
ऐश्वर्या ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर गहरे लाल रंग का सिंदूर लगाकर सभी को चौंका दिया. यह उनके लिए कई मायनों में खास था. यह न केवल अभिषेक बच्चन के साथ उनकी शादी की अफवाहों को खारिज करने का जवाब था, बल्कि भारतीय परंपराओं के लिए उनकी एकजुटता को भी दर्शाता था. फैंस ने उनके इस लुक की तुलना रेखा से की. एक यूजर ने लिखा, 'सिंदूर और साड़ी में ऐश्वर्या रेखा की याद दिला रही हैं.' दूसरे ने कहा, 'यह रेखा को श्रद्धांजलि जैसा है!' तीसरे ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर या रेखा से प्रेरित? वह रानी जैसी लग रही हैं.'
फैंस का रिएक्शन
ऐश्वर्या के इस लुक को फैंस ने खूब सराहा, हालांकि कुछ ने सुझाव भी दिए. एक यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या एक रानी हैं, उनका आउटफिट शानदार है.' दूसरे ने कहा, 'वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन भारी आईलाइनर की जगह काजल बेहतर होता.' तीसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'लाल लिपस्टिक और साड़ी का कॉम्बिनेशन शानदार है, लेकिन हेयरस्टाइल बदलने की जरूरत थी.' कई फैंस ने यह भी नोट किया कि ऐश्वर्या ने काफी वजन कम किया है, जिससे उनका लुक और निखर गया.
ऐश्वर्या का यह लुक न केवल उनकी खूबसूरती का प्रतीक था, बल्कि भारतीय परंपराओं को वैश्विक मंच पर ले जाने का गर्व भी दर्शाता था. उनकी साड़ी और सिंदूर ने न केवल ट्रोल्स को जवाब दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति की ताकत को भी दुनिया के सामने पेश किया.
और पढ़ें
- Aaj Ka Mausam: गर्मी, आंधी और बारिश का तिहरा तड़का, दिल्ली में मौसम हुआ खौफनाक, पूर्वी भारत में लू की मार, जानें देशभर में कैसा रहेगा वेदर
- Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025: बनारसी साड़ी, मांग में सिंदूर...कान्स में ऐश्वर्या राय बच्चन का शाही लुक देख खुली रह गई हॉलीवुड की आंखें
- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी