ईरान ने इजरायल पर पलटवार किया है. ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया है, ईरान ने 100 से ज्यादा ड्रोन दागें. यह हमला ईरान की ओर से इजरायल के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई माना जा रहा है जिसने मध्य पूर्व में एक व्यापक युद्ध की आशंका को और बढ़ा दिया है.
ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ का नाम दिया है. ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इजराइल की ओर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं जिनमें बैलिस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें शामिल थीं. ईरान का दावा है कि यह हमला इजराइल द्वारा नतांज परमाणु केंद्र परचिन सैन्य परिसर और IRGC कमांडर हुसैन सलामी सहित प्रमुख सैन्य और परमाणु वैज्ञानिकों पर किए गए हमले का जवाब है.
इजरायल की रक्षा प्रणाली सक्रिय
इजराइली सेना (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले को रोकने के लिए इजराइल की वायु रक्षा प्रणालियां, विशेष रूप से आयरन डोम और एरो-3, पूरी तरह सक्रिय हैं. इजराइल ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और देशभर में आपातकाल घोषित कर दिया है. यरुशलम, तेल अवीव और गोलन हाइट्स जैसे क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. हगारी ने दावा किया कि इजराइल और उसके सहयोगी देशों ने अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया जिससे नुकसान सीमित रहा. हालांकि, एक सैन्य अड्डे को मामूली क्षति पहुंची और एक 10 वर्षीय बच्ची को मलबे से चोट लगी.
ईरान की चेतावनी:-जवाब होगा विनाशकारी
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि अगर इजराइल ने इस हमले का जवाब देने की कोशिश की तो ईरान का अगला हमला कहीं अधिक बड़ा और विनाशकारी होगा.