India Daily Webstory

करिश्मा कपूर नहीं...ये है संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/13 10:15:17 IST
Sunjay_Kapur_First_wife_(7)

संजय कपूर के निधन से सदमा

    53 साल के व्यवसायी संजय कपूर की लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(4)

नंदिता का फैशन उद्योग में योगदान

    नंदिता महतानी दो दशकों से फैशन उद्योग में सक्रिय हैं, जो अपने अनूठे कॉकटेल और रिसॉर्ट वियर कलेक्शन के लिए भारत और विदेशों में प्रसिद्ध हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(2)

बॉलीवुड से गहरा नाता

    नंदिता ने कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, गौरी खान और करण जौहर जैसे सितारों को स्टाइल किया है, जिनके साथ उन्होंने 2024 में एक फैशन शो में भी काम किया.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(3)

संजय कपूर से शादी और तलाक

    नंदिता और संजय कपूर की शादी 1996 में हुई, लेकिन 2000 में कथित प्रेम संबंधों के कारण दोनों का तलाक हो गया.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(8)

करिश्मा कपूर के साथ रिश्ता

    नंदिता और करिश्मा कपूर ने हमेशा सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा, और दोनों के कई कॉमन दोस्त भी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(1)

डीनो मोरिया के साथ रिश्ता

    नंदिता और डीनो मोरिया ने एक गंभीर रिश्ते के साथ-साथ 'प्लेग्राउंड' नामक कंपनी शुरू की थी, लेकिन 2016 में उनका रिश्ता खत्म हो गया.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(6)

विद्युत जामवाल के साथ सगाई

    नंदिता और विद्युत जामवाल की सगाई 2021 में ताजमहल के सामने चर्चा में रही, लेकिन 2023 में दोनों अलग हो गए.

India Daily
Credit: Social Media
Sunjay_Kapur_First_wife_(9)

संजय कपूर की मृत्यु

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर को पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ा, और चिकित्सा सहायता के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories