नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. ऐसे में हर कोई शो के फिनाले का इंतजार कर रहा है. शो से आयशा खान और ईशा मालवीय का बाहर हो चुके हैं. अब शो से बाहर आने के बाद आयशा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया जताया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक हिंट भी दिया है.
दरअसल, उन्होंने लिखा है कि पिक्चर अभी बाकी है. उनकी इस बात से यूजर्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि वो मुनव्वर फारूकी को लेकर कुछ और खुलासा करेंगी. Ayesha Khan ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखा, 'मुश्किल भरी जर्नी रही, इमोशनल रोलर कोस्टर रहा, लेकिन आप लोगों ने मुझे जिस तरह से सपोर्ट किया और प्यार दिया, उससे मैं बहुत हैरान हूं। ये आपके सबके बिना बिल्कुल भी पॉसिबिल नहीं था.'
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने आगे लिखा, 'आपके प्यार के लिए आभारी और ऋणी हूं. आयशा ने आगे एक शायरी भी लिखी, 'जिंदगी सौंप दी है आपके हाथों में, बस आपका प्यार चाहिए!!'
आपको बता दें कि जब से आयशा खान ने शो में एंट्री ली है तब से वह मुनव्वर के बारे में कुछ न कुछ खुलासा करती आई हैं. उन्होंने उनके रिश्तें को लेकर कई बातें कही जो कि नेशनल टीवी पर सुनकर फैंस काफी हैरान हुए.