menu-icon
India Daily

'काश मैं एक अच्छी बीवी होती..' तलाक के 4 साल बाद एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने बयां किया अपना दर्द

एक्ट्रेस बरखा बिष्ट टीवी ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी टूटने के बाद अपना दर्द बयां किया है और उन्होंने अपने तलाक पर भी खुलकर बात की है. बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की एक बेटी भी है जिसकी परवरिश बरखा सिंगल मदर के रूप में कर रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
barkha bisht
Courtesy: Social Media

एक्ट्रेस बरखा बिष्ट टीवी की वो अदाकारा है जिन्होंने कई शानदार सीरियलों में काम किया है. इनकी इंडस्ट्री में एक खास पहचान है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. बरखा ने एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी. दोनों की जोड़ी टीवी की पावर कपल में शुमार थी. लेकिन शायद इनके प्यार को किसी की नजर लग गई और दोनों का तलाक हो गया. तलाक के 4 साल बाद अब बरखा बिष्ट ने अपना दर्द बयां किया है. 

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की एक बेटी भी है जिसकी परवरिश बरखा सिंगल मदर के रूप में कर रही हैं. हाल ही में बरखा ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और अपने एक्स हसबैंड को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने टूटी शादी को लेकर कहा कि- 'काश मैं एक अच्छी बीवी होती और इसके पीछे कोई कारण नहीं है. मेरी शादी टूटने के बाद मेरे मन में ये ख्याल आया कि क्या मैं एक अच्छी पत्नी नहीं थी? ये सवाल हमेशा मेरे दिल में आता है.'

बरखा ने बयां किया अपना दर्द

वहीं जब बरखा से उनकी दूसरी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- मैं अपनी लाइफ में काफी खुश हूं. मेरी फैमिली मुझे दूसरी शादी के लिए नहीं कहती लेकिन अगर मैं ऐसा कुछ करने का फैसला लेती हूं तो मुझे पता है कि उनका मेरे साथ पूरा सपोर्ट रहेगा.'

आपको बता दें कि इंद्रनील सेन गुप्ता और बरखा की मुलाकात साल 2006 में हुई थी. दोनों 'प्यार के दो नाम... एक राधा एक श्याम' के सेट पर मिले थे. दोनों की सेट पर ही दोस्ती हुई, धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली. शादी के बाद इनकी एक बेटी मीरा हुई. हालांकि, इनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 13 साल बाद दोनों अलग हो गए.

 

 

Icon News Hub