menu-icon
India Daily

सालों बाद आदित्य पंचोली ने निकाली भड़ास, फिल्म 'तेजाब' और अनिल कपूर को लेकर कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर 'तेजाब' तो हर किसी को याद ही होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया था. हाल ही में एक्टर आदित्य पंचोली ने इस फिल्म और अनिल कपूर को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
सालों बाद आदित्य पंचोली ने निकाली भड़ास, फिल्म 'तेजाब' और अनिल कपूर को लेकर कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
Courtesy: imdb

बॉलीवुड में फिर से नेपोटिज्म और राजनीति की चर्चा गरम हो गई है. इस बार हंगामा मचा रहे हैं एक्टर आदित्य पंचोली. उन्होंने एक पुरानी सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जो सुनकर हर कोई हैरान है. साल 1988 में रिलीज हुई यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी.

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी ने धूम मचाई थी. लेकिन आदित्य का दावा है कि इस फिल्म का लीड रोल सबसे पहले उन्हें मिला था. आदित्य पंचोली ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा कि 'तेजाब' के डायरेक्टर एन. चंद्रा उन्हें कन्फर्म करने वाले थे.

सालों बाद आदित्य पंचोली ने निकाली भड़ास

माधुरी के अपोजिट रोमांस करने का मौका आदित्य पंचोली को ही मिलने वाला था. लेकिन अचानक सब बदल गया. एक बड़े भाई की मदद से दूसरे एक्टर को रोल दे दिया गया और आदित्य को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि आदित्य ने सीधे अनिल कपूर या उनके भाई बोनी कपूर का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ है. हर कोई समझ गया कि बात किसकी हो रही है.

'तेजाब' उस दौर की यादगार फिल्म है. इसमें अनिल कपूर का किरदार मुन्ना और माधुरी का मोहिनी आज भी लोगों को पसंद है. गाना 'एक दो तीन' तो सुपर डुपर हिट था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन अब आदित्य का यह दावा पुरानी यादों को नई बहस का मुद्दा बना रहा है. वे कहते हैं कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म से भी बड़ा खतरा है राजनीति, पक्षपात और पावर गेम. ये चीजें करियर को ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं.

दमदार रोल से आदित्य पंचोली ने बनाई पहचान

आदित्य पंचोली खुद 80-90 के दशक के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. 'गुलामी', 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार रोल किए. लेकिन कई बार विवादों में भी घिरे. अब यह खुलासा करके उन्होंने इंडस्ट्री की पोल खोल दी है. हाल ही में एक इवेंट में अनिल कपूर अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे थे और नेपोटिज्म पर बोल रहे थे. शायद यही बात आदित्य को चुभ गई और उन्होंने पुराना किस्सा उजागर कर दिया.

बॉलीवुड में ऐसी कहानियां नई नहीं हैं. कई एक्टर बाहर से आकर संघर्ष करते हैं, लेकिन स्टार किड्स या कनेक्शन्स की वजह से रोल छिन जाते हैं. आदित्य का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट कर रहे हैं – 'सच सामने आ गया!', 'इंडस्ट्री की सच्चाई!' कुछ लोग अनिल कपूर का बचाव भी कर रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर यह खबर बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे की कड़वी हकीकत दिखा रही है.