menu-icon
India Daily

'हम हिंदुस्‍तान की मुसलमान औरत हैं', एक-एक सीन खड़े कर देगा रोंगटे, शाह बानो की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी फिल्‍म 'हक' का ट्रेलर आउट

यामी गौतम धर और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'हक' का जबरदस्त ट्रेलर आउट हो गया है. इस ट्रेलर का हर एक सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

antima
Edited By: Antima Pal
'हम हिंदुस्‍तान की मुसलमान औरत हैं', एक-एक सीन खड़े कर देगा रोंगटे, शाह बानो की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी फिल्‍म 'हक' का ट्रेलर आउट
Courtesy: grab(youtube)

बॉलीवुड में एक नई फिल्म आने वाली है जो सबको सोचने पर मजबूर कर देगी. जी हां हम बात कर रहे हैं 'हक' की. यामी गौतम धर और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखते ही लगता है कि ये एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है, जहां ईमान, पहचान और न्याय की जंग लड़ी जाएगी. 

फिल्म असल जिंदगी के शाह बानो केस से प्रेरित है, जो तीन तलाक के खिलाफ एक मुस्लिम महिला की ऐतिहासिक लड़ाई थी. ट्रेलर की शुरुआत होती है यामी गौतम से, जो शाजिया का किरदार निभा रही हैं. शाजिया एक मजबूत मुस्लिम महिला है, जो अपने हक के लिए अदालत में उतरती है. वो सच की तलाश में इतनी आगे बढ़ जाती है कि अपनी निजी जिंदगी और समाज की दीवारों को चुनौती देती है.

सोचने पर मजबूर कर देगी फिल्म

दूसरी तरफ इमरान हाशमी उनके पति बने हैं, जो एक वकील हैं. पति-पत्नी का ये कोर्ट में आमना-सामना पूरे देश में बहस छेड़ देता है. ट्रेलर में डायलॉग्स इतने पावरफुल हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ट्रेलर का सबसे यादगार हिस्सा आखिरी 10 सेकंड का है. 

यामी गौतम जोरदार अंदाज में कहती हैं, 'हम सिर्फ मुसलमान औरत नहीं, हिंदुस्तान की मुसलमान औरत हैं. इसी मिट्टी में पले-बढ़े हैं, इसलिए कानून हमें भी उसी नजर से देखे, जिससे बाकी हिंदुस्तानियों को देखता है.' ये लाइन सुनकर हर कोई ताली पीटने को मजबूर हो जाता है. ये डायलॉग फिल्म की थीम को साफ बता देता है – समानता और न्याय की मांग.

फिल्म में यामी गौतम बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं. वो एक साधारण गृहिणी से न्याय की योद्धा बनती दिखती हैं. इमरान हाशमी का रोल भी कमाल का है. वो कानून की किताबों से खेलते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ खड़े होते हैं, लेकिन अंदर से टूटते नजर आते हैं.

तीन तलाक जैसे मुद्दे पर रोशनी डालती है 'हक'

ट्रेलर में कोर्ट की बहस, इमोशनल सीन और सोसाइटी के सवालों का मिश्रण है. बैकग्राउंड म्यूजिक दिल को झकझोर देता है.'हक' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मैसेज है. ये तीन तलाक जैसे मुद्दे पर रोशनी डालती है, जो आज भी कई महिलाओं की जिंदगी प्रभावित करता है.

'अर्टिकल 370' के बाद फिर दमदार किरदार में दिखीं यामी

शाह बानो केस ने 1980 के दशक में पूरे देश को हिला दिया था. फिल्म उसी कहानी को नया रंग दे रही है. डायरेक्टर ने इसे इतनी संवेदनशीलता से बनाया है कि दर्शक खुद को कहानी में खो देंगे. यामी गौतम ने हाल ही में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे 'अर्टिकल 370'. अब 'हक' में वो फिर से साबित करेंगी कि वो कितनी वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं.