menu-icon
India Daily

दूसरी शादी के बाद इस एक्टर ने अपनाया इस्लाम धर्म, अब सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में लेंगे एंट्री

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 कल यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. अब इस बीच शो के पहले कई कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ चुका है जिसमें निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग का नाम शामिल है. अब इस बीच एक और कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
vivian
Courtesy: Instagram

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 कल यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. अब इस बीच शो के पहले कई कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ चुका है जिसमें निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग का नाम शामिल है. अब इस बीच एक और कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ गया है. यह वो सितारा है जिसने टीवी में कई सीरियल किए और एक सीरियल ने तो काफी बेहतरीन टीआरपी लाई थी. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो शख्स?

दरअसल ये एक्टर विवियन डीसेना हैं जिन्होंने रुबीना दिलैक के साथ 'शक्ति' सीरियल में काम किया था. विविनय छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं. इन्होंने साल 2008 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

विवियन डीसेना लेंगे बिग बॉस 18 में हिस्सा

इसके बाद इन्होंने ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. विवियन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो काफी सक्सेज हैं लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं.

अब विवियन को बिग बॉस 18 में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह अभी से ही इनको शो का विनर बता रहे हैं. अभिनेता की अगर पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो विवियन ने साल 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की थी. हालांकि, शादी के 3 साल बाद ही इनके रिश्तें ने दम तोड़ दिया था. साल 2021 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. 

अभिनेता को इसके बाद दूसरी बार प्यार हुआ जो कि नूरन एली नाम की मिस्र की लड़की थी. जिसके बाद इन दोनों की शादी हुई लेकिन इनकी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. विवियन ने अपनी दूसरी शादी के पहले अपना धर्म भी बदला था. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि इन्होंने दूसरी शादी करने से पहले इस्लाम धर्म अपनाया था.