menu-icon
India Daily

Actor Faints On Stage: लाइव इवेंट के दौरान मंच पर बेहोश हुआ ये एक्टर, वायरल वीडियो में सामने आया चौंकाने वाले सीन

Actor Faints On Stage: रविवार (11 मई) की शाम तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक इवेंट के दौरान तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी अचानक बेहोश हो गए. एक्टर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Actor Faints On Stage
Courtesy: Social Media

Actor Faints On Stage: तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी, जिन्हें विशाल के नाम से जाना जाता है, रविवार (11 मई) की शाम तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक इवेंट के दौरान अचानक बेहोश हो गए. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसने उनके फैंस में चिंता पैदा कर दी है. एक्टर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

विशाल विल्लुपुरम के कूवागम गांव में आयोजित 'मिस कूवagam 2025' सौंदर्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. यह आयोजन तमिल महीने के उत्सव के हिस्से के रूप में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आयोजित किया गया था. वीडियो में विशाल स्टेज पर लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

जैसे ही एक्टर जमीन पर गिरे इस घटना से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. आयोजकों और फैंस ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद विशाल को होश आया. पूर्व मंत्री के. पोनमुडी, जो इस आयोजन में मौजूद थे, ने उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाने में मदद की. 

विशाल के मैनेजर हरी कृष्णन ने मीडिया को बताया कि एक्टर को तेज बुखार था और उन्होंने खाना भी नहीं खाया था. व्यस्त शेड्यूल और थकान के कारण उनकी हालत बिगड़ गई. मैनेजर ने यह भी साफ किया कि अस्पताल में आपातकालीन उपचार के बाद विशाल की हालत स्थिर है और डॉक्टरों ने उन्हें भोजन न छोड़ने की सलाह दी है. हालांकि, विशाल की टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक स्वास्थ्य बयान जारी नहीं किया है.

पहले भी सामने आई थी स्वास्थ्य चिंता

यह पहली बार नहीं है जब विशाल की सेहत ने फैंस को परेशान किया है. जनवरी 2025 में, उनकी फिल्म 'माधा गजा राजा' के प्री-रिलीज इवेंट में वह कांपते हुए और बोलने में कठिनाई का सामना करते दिखे थे. उस समय भी वायरल वीडियो में उनके हाथ माइक पकड़ते समय कांप रहे थे, और उन्हें सहायक के सहारे चलते देखा गया था. बाद में पता चला कि वह वायरल बुखार से पीड़ित थे.