menu-icon
India Daily

'बेवफा सनम' एक्टर की बेटी का 21 साल की उम्र में निधन, कैंसर बना काल

टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई और एक्टर कृष्ण कुमार के बेटी का 21 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थीं. उनका जर्मनी के टॉप अस्पताल में भी इलाज कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 21 साल की उम्र में बेटी के निधन से पिता कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कृष्ण कुमार टी-सीरीज के सह-मालिक भी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Tishaa Kumar dies of cancer
Courtesy: social media

Bollywood News: 90 के दशक के एक्टर और टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का मात्र 21 साल की उम्र में निधन हो गया. तिशा कैंसर से पीड़ित थीं.  तिशा ने 18 जुलाई को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. तिशा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भी ले जाया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

यह हमारे लिए दुख की घड़ी

टी-सीरीज के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'लंबी बीमारी के बाद तिशा कुमार ने कल दम तोड़ दिया. यह हमारे लिए दुख की घड़ी है. हम विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.'

बेवफा सनम से मिली थी पहचान
बता दें कि कृष्ण कुमार को साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम के लिये जाना जाता है. फिल्म के गाने जैसे अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, वफा ना रास आई तुझे ओ हरजाई सुपरहिट साबित हुए थे. बता दें कि कृष्ण कुमार टी-सीरीज के सहमालिक भी हैं जो कि देश की सबसे बड़ी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है.

फल बेचते थे कृष्ण कुमार के पिता
बता दें कि कृष्ण कुमार के पिता चंद्रभान कभी फल बेचा करते थे. विभाजन के बाद वे दिल्ली आ गए थे. कृष्ण दिवंगत गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. कृष्ण कुमार ने तान्या सिंह से शादी की थी जो म्यूजिक कंपोजर अजित सिंह की बेटी हैं. उनके भाई गुलशन कुमार की मुंबई में मंदिर से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बॉलीवुड के कई पॉपुलर सिंगर जैसे सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल को गुलशन कुमार ने ही ब्रेक दिया था.