Bollywood News: 90 के दशक के एक्टर और टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का मात्र 21 साल की उम्र में निधन हो गया. तिशा कैंसर से पीड़ित थीं. तिशा ने 18 जुलाई को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. तिशा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भी ले जाया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
यह हमारे लिए दुख की घड़ी
बेवफा सनम से मिली थी पहचान
बता दें कि कृष्ण कुमार को साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम के लिये जाना जाता है. फिल्म के गाने जैसे अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, वफा ना रास आई तुझे ओ हरजाई सुपरहिट साबित हुए थे. बता दें कि कृष्ण कुमार टी-सीरीज के सहमालिक भी हैं जो कि देश की सबसे बड़ी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है.
फल बेचते थे कृष्ण कुमार के पिता
बता दें कि कृष्ण कुमार के पिता चंद्रभान कभी फल बेचा करते थे. विभाजन के बाद वे दिल्ली आ गए थे. कृष्ण दिवंगत गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. कृष्ण कुमार ने तान्या सिंह से शादी की थी जो म्यूजिक कंपोजर अजित सिंह की बेटी हैं. उनके भाई गुलशन कुमार की मुंबई में मंदिर से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बॉलीवुड के कई पॉपुलर सिंगर जैसे सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल को गुलशन कुमार ने ही ब्रेक दिया था.