menu-icon
India Daily

'ईश्वर हमेशा सही इंसान के साथ होता है...', अब्दु रोजिक ने दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत के बाद दी सफाई

ताजिकिस्तान के मशहूर गायक और 'बिग बॉस 16' के प्रतियोगी अब्दु रोजिक हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आए, जब खबरें आईं कि उन्हें 12 जुलाई 2025 को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि उनकी मैनेजमेंट एजेंसी, एस-लाइन प्रोजेक्ट ने साफ किया कि अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि केवल पूछताछ के लिए कुछ देर हिरासत में लिया गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Abdu Rozik Arrested
Courtesy: socail media

Abdu Rozik Arrested: ताजिकिस्तान के मशहूर गायक और 'बिग बॉस 16' के प्रतियोगी अब्दु रोजिक हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आए, जब खबरें आईं कि उन्हें 12 जुलाई 2025 को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि उनकी मैनेजमेंट एजेंसी, एस-लाइन प्रोजेक्ट ने साफ किया कि अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि केवल पूछताछ के लिए कुछ देर हिरासत में लिया गया था. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

अब्दु रोजिक ने दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत के बाद दी सफाई

अब्दु ने उसी दिन दुबई में आयोजित IIIA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'मैं दुबई से बहुत प्यार करता हूं. मैं आप सभी के साथ हूं. ईश्वर हमेशा सही इंसान के साथ होता है. मैं ठीक हूं, सब कुछ अच्छा है. आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.' उनकी इस सकारात्मक प्रतिक्रिया ने फैंस का दिल जीत लिया. इस इवेंट में उनके 'बिग बॉस 16' के दोस्त शिव ठाकरे भी उनके साथ थे. राखी सावंत, दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया और दिव्या अग्रवाल जैसे सितारे भी इस समारोह में शामिल हुए.

अब्दु ने यह भी बताया कि उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके लिए फैंस को उनके सोशल मीडिया पर नजर रखनी चाहिए. उनकी एजेंसी ने खलीज टाइम्स से कहा, 'अब्दु को केवल पूछताछ के लिए रोका गया था. उन्होंने अपनी सफाई दी और अब वह स्वतंत्र हैं.' अब्दु ने अपने बयान में इस विवाद को हल्के में लेते हुए अपने प्रशंसकों से प्यार और समर्थन की अपील की.

मंगेतर अमीरा के साथ रिश्ता तोड़ने की वजह से भी चर्चा में रहे

अब्दु हाल ही में अपनी मंगेतर अमीरा के साथ रिश्ता तोड़ने की वजह से भी चर्चा में थे. उन्होंने सांस्कृतिक मतभेदों को इसका कारण बताया था. इसके अलावा, वह 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आए और अपने रेस्तरां 'बर्गी' को लेकर भी चर्चा में रहे. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनका खुलकर समर्थन किया और उनकी सकारात्मक सोच की तारीफ की.