Rajinikanth Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कुली’ 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अब इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के 15 मिनट के धमाकेदार कैमियो की खबर ने उत्साह को दोगुना कर दिया है. फिल्म के क्लाइमेक्स में रजनीकांत और आमिर खान के बीच एक हाई-वोल्टेज फेस-ऑफ होगा, जो दर्शकों के लिए सिनेमाई उत्सव साबित होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ का अंतिम 15 मिनट का सीन राजस्थान में शूट किया गया है और इसे फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है. इस सीन में रजनीकांत और आमिर खान के बीच तगड़ा एक्शन और बातचीत देखने को मिलेगी. सूत्रों ने बताया, 'यह एक सामान्य कैमियो से कहीं ज्यादा है. दोनों दिग्गज कलाकार एक बड़े पैमाने पर टकराव में स्क्रीन साझा करेंगे, जो एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगा.' आमिर ने इस सीक्वेंस के लिए 10 दिन का शूटिंग शेड्यूल समर्पित किया, जो उनकी परफेक्शनिस्ट छवि को दर्शाता है.
आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कैमियो की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वह रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. अपने एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'मैं रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं. जब लोकेश ने मुझे बताया कि यह रजनी सर की फिल्म है और वे मुझसे कैमियो चाहते हैं, तो मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कर दी.' यह जोड़ी 1995 की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ के बाद 30 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगी.
बुधवार, 25 जून को ‘कुली’ का पहला गाना ‘चिकिटू’ रिलीज हुआ. इस डांस ट्रैक में संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर, कोरियोग्राफर सैंडी, गीतकार अरिवु और टी राजेंद्र ने रजनीकांत के कटआउट के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी. इस गाने ने फिल्म के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है.
लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है, और इसका बजट 350-375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह तमिल सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.