menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से शादी कर चुके आमिर खान? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तीसरे ब्याह को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा!

पिछले साल अपने 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 18 महीने के डेटिंग के बाद अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्राट से मीडिया का परिचय कराया. आमिर और गौरी अब दो साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब कपल अपने रिश्ते में अगला कदम उठाने के लिए तैयार हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से शादी कर चुके आमिर खान? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तीसरे ब्याह को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा!
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में आमिर ने खुलासा किया है कि वे दोनों अब साथ रहने के लिए एक नया घर शिफ्ट कर चुके हैं. यह घर मुंबई में है और आमिर की बाकी फैमिली के घर से ज्यादा दूर नहीं है. यह खबर आमिर के पर्सनल लाइफ में एक बड़ा और पॉजिटिव कदम माना जा रहा है.

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से शादी कर चुके आमिर खान?

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा- 'यह सब मेरी प्रोडक्शन 'हैपी पटेल' के रिलीज के बीच हो रहा है. इसलिए सब कुछ काफी पागलपन भरा है.' रिलेशनशिप की गहराई बताते हुए आमिर ने कहा- 'गौरी और मैं एक-दूसरे के लिए बहुत सीरियस हैं. हम बहुत कमिटेड स्पेस में हैं. हम पार्टनर हैं, हम साथ हैं. मेरे दिल में तो मैं पहले से ही उससे शादीशुदा हूं. अब इसे फॉर्मलाइज करना है या नहीं, यह हम आगे चलकर तय करेंगे.'

आमिर और गौरी की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन बाद में संपर्क टूट गया. दो साल पहले आमिर के कजिन नुजहत की वजह से वे फिर मिले और प्यार हो गया. पिछले साल आमिर के 60वें जन्मदिन पर उन्होंने मीडिया के सामने गौरी को इंट्रोड्यूस किया था. तब से दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. एक पुरानी वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें आमिर की एक्स-वाइव्स रीना दत्ता और किरण राव के साथ गौरी पार्टी में दिखी थीं, जिससे लगा कि फैमिली उन्हें पहले से एक्सेप्ट कर चुकी है.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तीसरे ब्याह को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

फिल्मों की बात करें तो आमिर हाल ही में विर दास की 'हैपी पटेल: खतरनाक जासूस' में कैमियो रोल में नजर आए थे, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है. अब वे अपनी अगली प्रोडक्शन 'एक दिन' पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं. आमिर की दूसरी शादी किरण राव से तलाक के बाद यह उनका नया रिलेशनशिप है. वे हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ओपन रहे हैं और इस बार भी उन्होंने साफ कहा कि गौरी उनके लिए लाइफ पार्टनर हैं. फैंस इस खबर से काफी खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों का रिश्ता और मजबूत हो.