बेचैनी और जुदाई की कहानी बयां करते हैं अमाल मलिक के ये गाने


Babli Rautela
2025/06/16 15:52:04 IST

प्यार का जादू बिखेरते गाने

    संगीतकार अमाल मलिक के गाने दिल की गहराइयों को छूते हैं. ये सात गाने आपके महबूब की याद ताजा कर देंगे.

Credit: Pinterest

‘हुआ है आज पहली बार’

    ‘सनम री’ का यह गाना पहली मोहब्बत की उमंग को बयां करता है. अमाल की धुनें दिल को बेकरार करती हैं.

Credit: Pinterest

‘कुछ तो है जो नींद आए कम’

    ‘दो लफ्जों की कहानी’ का यह ट्रैक प्यार की बेचैनी को दर्शाता है. रातों को जगाने वाली धुन है.

Credit: Pinterest

‘सोच ना सके’

    ‘एयरलिफ्ट’ का यह रोमांटिक गाना प्यार की गहराई को बयां करता है. अमाल का जादू हर नोट में.

Credit: Pinterest

‘बेसब्रियां’

    ‘एम.एस. धोनी’ का यह गाना इश्क की बेताबी को व्यक्त करता है. सुनकर दिल धड़कने लगता है.

Credit: Pinterest

‘मैं रहूं या ना रहूं’

    ‘इमली’ का यह सॉन्ग प्यार की अनकही बातें कहता है. अमाल की धुनें भावुक कर देती हैं.

Credit: Pinterest

‘चले आना’

    ‘दे दे प्यार दे’ का यह गाना जुदाई और मिलन की कहानी बुनता है. सुनकर आंखें नम हो जाती हैं.

Credit: Pinterest

‘ओ खुदा’

    ‘हीरो’ का यह ट्रैक प्यार की पुकार है. अमाल का संगीत दिल में उतर जाता है.

Credit: Social Media
More Stories