menu-icon
India Daily

70th Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर 2025 में छाई ‘लापता लेडीज’, आलिया-कार्तिक-अभिषेक की तिहरी जीत ने मचाया धमाल!

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में लापता लेडीज ने धमाकेदार जीत दर्ज की. आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने अभिनय श्रेणियों में बाजी मारी, जबकि शाहरुख खान की मेजबानी ने शो में चार चांद लगा दिए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
70th Hyundai Filmfare Awards 2025
Courtesy: Instagram

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: 11 अक्टूबर की रात बॉलीवुड के लिए यादगार रही. गुजरात पर्यटन के सहयोग से आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 ने सिनेमा प्रेमियों को एक शानदार शाम दी. यह आयोजन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्टता और सृजनात्मकता के सम्मान का प्रतीक रहा. इस बार फिल्मफेयर के मंच पर 17 साल बाद शाहरुख खान ने वापसी की और अपने करिश्मे, ह्यूमर और चार्म से पूरे शो में जान डाल दी. शो को करण जौहर और मनीष पॉल ने को-होस्ट किया, जिन्होंने अपने मजाकिया अंदाज और स्टाइल से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण रही किरण राव की फिल्म लापता लेडीज, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि अवॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी. यह फिल्म भारत के ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक नामांकन के रूप में चुनी गई थी और फिल्मफेयर में भी इसकी जीत ने इतिहास रच दिया. लापता लेडीज ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सहायक एक्टर (रवि किशन), बेस्ट सहायक एक्ट्रेस (छाया कदम) और बेस्ट संगीत एल्बम (राम संपत) सहित कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए.

इन सितारों ने लूटी महफिल

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार अभिषेक बच्चन को आई वांट टू टॉक के लिए और कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिए यह सम्मान मिला. दोनों कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया.

वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार आलिया भट्ट को जिगरा के लिए मिला, जबकि समीक्षक पुरस्कार के तहत राजकुमार राव (श्रीकांत) और प्रतिभा रांता (लापता लेडीज़) ने बाजी मारी.

नवोदित कलाकारों और तकनीकी टीम को भी मिला सम्मान

  • फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का मकसद सिर्फ सितारों को ही नहीं बल्कि नई प्रतिभाओं और तकनीकी विशेषज्ञों को भी सम्मानित करना है.
  • लक्ष्य लालवानी को किल के लिए बेस्ट डेब्यू मेल और नितांशी गोयल को लापता देवियों के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का पुरस्कार मिला.
  • कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस) और आदित्य सुहास जंभाले (अनुच्छेद 370) ने संयुक्त रूप से बेस्ट नवोदित डायरेक्टर का सम्मान जीता.

तकनीकी अवॉर्ड्स में ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ का दबदबा

  • एक्शन, एडिटिंग और विजुअल्स के मामले में इस साल ‘किल’ ने शानदार प्रदर्शन किया.
  • फिल्म को बेस्ट छायांकन, बेस्ट एक्शन, बेस्ट ध्वनि डिजाइन और बेस्ट संपादन के लिए सम्मान मिला.
  • वहीं, लापता लेडीज ने बेस्ट पटकथा, बेस्ट संवाद, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट पोशाक के लिए अवॉर्ड जीते.

सिने आइकन और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

  • इस साल के अवॉर्ड्स समारोह में भारतीय सिनेमा के दिग्गजों को विशेष सम्मान दिया गया.
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीनत अमान और श्याम बेनेगल को प्रदान किया गया.
  • वहीं सिने आइकन श्रेणी में दिलीप कुमार, नूतन, मीना कुमारी, काजोल, श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रमेश सिप्पी, बिमल रॉय, शाहरुख खान और करण जौहर जैसे महान कलाकारों को सम्मानित किया गया.

संगीत की दुनिया में गूंजा ‘लापता लेडीज’ का जादू

संगीत श्रेणियों में भी लापता लेडीज ने अपना दबदबा बनाए रखा.

  • अरिजीत सिंह को इस फिल्म के लिए बेस्ट पार्श्वगायक (पुरुष) का पुरस्कार मिला, जबकि प्रशांत पांडे ने ‘सजनी’ गीत के लिए बेस्ट गीतकार का खिताब जीता.
  • राम संपत ने इस फिल्म के लिए बेस्ट संगीत एल्बम और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर दोनों जीते.
  • मधुबंती बागची को स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात’ के लिए बेस्ट पार्श्वगायिका (महिला) का अवॉर्ड मिला.