menu-icon
India Daily
share--v1

'जिसके हाथ में बम का गोला, अब भीख का कटोरा,' पीएम मोदी के वे पंच, जिनके आगे पस्त विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. मुसलमान और मंगलसूत्र के बाद अब उन्होंने चुनावी रैली में पाकिस्तान का जिक्र करके कांग्रेस पर तंज कसा है. पढ़ें उन्होंने और क्या-क्या कहा है.

auth-image
India Daily Live
Narendra Modi
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों को जमकर घेरा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस खत्म हो रही है, जिसकी वजह से पाकिस्तान दुखी है. प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हो गया है. प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है. गुजरात के चुनाव में प्रधानमंत्री ने हिंदुत्व के बाद अब राष्ट्रवाद का भी दांव चल दिया है. उन्होंने कहा है कि जब किसी देश की सरकार मजबूत होती है तो वह आतंकियों के घर में घुसकर मारती है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा, 'मोदी के आने से पहले देश में दो संविधान, दो झंडे थे. शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था. कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था. धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी. सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी.'

'यहां मर रही कांग्रेस वहां रो रहा पाकिस्तान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी लेकिन, मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है. योग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही.'

मोहब्बत की दुकान खोलकर कांग्रेस बेच रही झूठ का सामान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब मोदी देश को एक करने के सरदार साहब के सपने को पक्का कर रहा है. वहीं कांग्रेस देश को बांटने में जुटी है, कांग्रेस समाज में लड़ाई-झगड़ा कराना चाहती है. आज लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कांग्रेस इतनी बौखला क्यों गई है. कांग्रेस आज फेक फैक्ट्री यानी फर्जी माल की फैक्ट्री बन गई है. मोहब्बत की दुकान बोलकर कांग्रेस झूठ का सामान क्यों बेच रही है?'

कांग्रेस को नहीं पसंद है ओबीसी-आदिवासी आरक्षण

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने कभी SC/ST की परवाह नहीं की. 90 के दशक से पहले कांग्रेस OBC आरक्षण यानी बक्षीपंच को आरक्षण की भी पक्षधर नहीं थी. बरसों से OBC समाज कहता रहा कि OBC कमीशन को, बक्षीपंच आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले. कांग्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी. कांग्रेस ने कभी समझा ही नहीं कि हमारे देश में आदिवासी समाज भी है. इतने साल तक कांग्रेस ने आदिवासी.'

जिसके हाथ में बम गोला, अब भीख का कटोरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही, बड़ा हउआ था पाकिस्तान का. पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है, जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था वो आटे के इम्पोर्ट के लिए दर दर भटक रहा है. जिसके हाथ में कभी बम गोला था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है. कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी। लेकिन, मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है.'

चायवाले ने आसामान में पहुंचाई इकोनॉमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया, उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे. जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। 10 साल में इस गुजराती ने, चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया.'

बीजेपी के 10 साल का काल, सेवा काल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने 10 साल भाजपा का सेवा काल भी देखा है. वो शासन काल था ये सेवा काल है। कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था. 60 साल बाद 10 साल में भाजपा सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिए. 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई यानी 20% भी नहीं, 10 साल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ घर हो गई है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचा है.'