menu-icon
India Daily
share--v1

First Time Voters से जानिए क्या सोचकर डाला वोट?

auth-image
India Daily Live

लोकसभा चुनाव में देशभर के 97 करोड़ मतदाता वोट डाल रहे हैं. इस बार लगभग 1.8 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने भी पहली बार वोट डालने के योग्य हुए युवाओं से अपील की है कि वे अपना मत जरूर डालें और लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएं. 

बता दें कि भारत में वोट डालने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है. यानी 18 साल का होने के बाद युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में डलवाकर लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में वोट डाल सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान इंडिया डेली लाइव ने वृंदावन में कुछ फर्स्ट टाइम वोटर्स से बातचीत की. इन युवाओं ने बताया कि वोट करने से पहले वह उम्मीदवार के बारे में कैसे फैसला करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार वोट डालने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.